photoDetails1hindi

Relationship: इन गलतियों की वजह से लव पार्टनर से हो जाती है दूरी, जानिए इनसे कैसे बचें

Relationship Mistakes: किसी भी महिला और पुरुष का के बीच रिश्ता नाजुक होता है, चाहिए वो पति-पत्नी का हो, या बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड का, इसमें छोटी से छोटी बातें काफी मायने रखती हैं, अगर इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो रिलेशनशिप में दरार आ सकती है. जब तक आप रिश्ते में संतुलन नहीं बनाएंगे तब तक दोनों का साथ लंबा टिक पाना मुश्किल हैं. आइए जानते हैं कि वो कौन सी 5 गलतियां है जिनकी वजह से लव पार्टनर के बीच दूरियां पैदा हो जाती हैं.

 

खुद को जिम्मेदार ठहराना

1/5
खुद को जिम्मेदार ठहराना

शादीशुदा जिंदगी में या एक साथ रहने पर अक्सर कई तरह की प्रॉब्लम हो जाती है, लेकिन अगर हर बात के लिए आप खुद को जिम्मेदार ठहराते हैं, तो ऐसे में पार्टनर के साथ लंबा वक्त बिता पाना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए अपने अंदर कभी गिल्ट फीलिंग न लाएं और हमेशा खुश रहने की कोशिश करें.

हमेशा 'हां' कहने की आदत

2/5
हमेशा 'हां' कहने की आदत

अक्सर आप अपने पार्टनर को खुश रखने के लिए उनकी हां में हां मिलाते हैं, या फिर उन्हें गलत बातों के मना नहीं कर पाते. याद रखें रिश्ते में 'हां' के साथ-साथ 'न' की भी उतनी ही अहमियत है. आप उसी से इनकार कर पाते हैं, जिसे अपना समझते हैं. अगर ऐसा नहीं हो पा रहा है तो समझ जाएं कि अभी भी दूरियां हैं.

खुद में भी खुश न रहना

3/5
खुद में भी खुश न रहना

इस बात में कोई शक नहीं कि आप अपने पार्टनर के साथ सबसे ज्यादा खुशी महसूस करते हैं, लेकिन कई बार काम में बिजी होने के कारण या किसी अन्य वजह से आप हमेशा मिल नहीं पाते या बात नहीं कर पाते, तो ऐसे में दुखी न हों. आप खुद में खुश रहनी की आदत डालें. हमेशा दुखी रहने पर रिश्ता कमजोर पड़ सकता है.

पार्टनर से ज्यादा दूसरे की तारीफ करना

4/5
पार्टनर से ज्यादा दूसरे की तारीफ करना

अगर हम अपने पार्टनर के साथ रहते हुए किसी दूसरे इंसान की हद से ज्यादा तारीफ कर रहे हैं, तो आप जीवनसाथी के दिल में कहीं न कहीं शक पैदा करने लगते हैं, ऐसे में गलतफहमियां पैदा होने लगती है, जो ब्रेकअप की वजह बन सकती हैं.

काम में साथ न देना

5/5
काम में साथ न देना

अगर आपका पार्टनर कोई ऐसा काम कर रहा है जिसमें आपके साथ ही जरूरत है, तो कभी भी सहयोग करने से न चूकें. अगर एक शख्स मेहनत कर रहा है और दूसरा आराम को तरजीह दे रहा है, तो ऐसे में साथ होते हुए भी अकेलेपन का अहसास होने लगेगा.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

photo-gallery