Dream Interpretation: ब्रह्म मुहूर्त में ये 10 सपने आएं तो समझिए आपकी लॉटरी लग गई, हो जाएंगे मालामाल
Advertisement

Dream Interpretation: ब्रह्म मुहूर्त में ये 10 सपने आएं तो समझिए आपकी लॉटरी लग गई, हो जाएंगे मालामाल

सुबह के सपने सच होते हैं, यह बात हमेशा से सुनते आ रहे हैं. यह बात स्वप्न शास्‍त्र में लिखी है कि ब्रह्म मुहुर्त में देखे गए कुछ सपने बहुत जल्‍दी ढेर सारा धन दिलाते हैं.

(प्रतीकात्‍मक फोटो)

नई दिल्‍ली: सपनों (Dreams) का संबंध अवचेतन मन में चल रहे विचारों के अलावा भविष्‍य में होने वाली घटनाओं (Incidents) से भी होता है. सपने में दिखी चीजें आने वाली घटनाओं का संकेत देती हैं. इस बारे में पूरा का पूरा स्वप्न शास्‍त्र लिखा गया है, जो नींद में देखे गए सपनों का मतलब बताता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच के समय में देखा गया सपना अक्‍सर सच होता है क्‍योंकि इस समय में दैवीय शक्तियों का बड़ा असर रहता है. आज जानते हैं कि वे कौन से सपने हैं, जो व्‍यक्ति को अपार धन-संपदा का मालिक बनाते हैं. 

  1. सुबह के ये सपने दिलाते हैं अपार धन 
  2. सपने में पानी से भरा पात्र देखना होता है बहुत शुभ 
  3. सपने में पूर्वजों का आना भी अच्‍छा संकेत 

ऐसे सपने आना धन-दौलत मिलने का संकेत 

1. सपने में व्यक्ति यदि खुद को अनाज के ढेर पर चढ़ता हुआ देखे और उसी समय  उसकी नींद खुल जाए तो निश्चित रूप से धन लाभ होता है. 

2. सपने में कोई छोटा बच्चा मस्ती करता हुआ दिखाई देना, धन प्राप्ति का इशारा है.

3. सपने में कलश यानी कि पानी से भरा घड़ा या कोई अन्‍य बड़ा पात्र देखने से निश्चित तौर पर धन लाभ होता है. उस पर मिट्टी के घड़ा या पात्र देखना सर्वश्रेष्ठ होता है. ऐसे  व्यक्ति को जल्‍द ही अपार धन मिलने के साथ-साथ भूमि लाभ होता है.  

4. सपने में खुद को या फिर दूसरों को स्नान करते हुए देखना भी शुभ होता है. ऐसा सपना यदि आपके द्वारा यात्रा करने के समय के आसपास आए तो यह यात्रा से धन लाभ कराने का संकेत देता है. 

यह भी पढ़ें: Cancer राशि में प्रवेश कर रहे Venus इन 4 राशियों पर डालेंगे शुभ असर, बरसाएंगे धन-दौलत

5. गंगा नदी में डुबकी लगाते देखना भी बहुत शुभ है. इससे रुका हुआ पैसा या उधार दिया हुआ पैसा जल्‍द वापस मिल जाता है. 

6. सपने में दांत टूटते देखना भी जल्‍द पैसा दिलाता है. यह नौकरी-व्यापार में लाभ मिलने का संकेत भी सपना देता है. 

7. सपने में खूनखराबा देखने से भी धन लाभ होता है. इससे वह पैसा भी मिल जाता है कहीं मुश्किल में फंसा हो. 

8. सपने में खुद को नौकरी का इंटरव्यू देने के लिए जाते हुए देखना भी जल्‍द ही आर्थिक लाभ होने का इशारा देता है. 

9. सपने में दिवंगत पूर्वजों का आना भी लाभ का संकेत है. 

10. सपने में मंदिर, शंख, गुरु, शिवलिंग, दीपक, घंटी, द्वार, राजा, रथ, पालकी, उजला आकाश और पूर्णिमा के चंद्रमा का दिखाई देना तो धर्म-पुराणों में भी शुभ बताया गया है. बल्कि इससे जुड़ी कई कथाएं भी प्रचलित है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news