Vastu Shastra के अनुसार सही दिशा में रखें सिलबट्टे को, नहीं आएगी कभी घर में परेशानी
Vastu Shastra According: सिलबट्टे काे कभी भी उत्तर या पूर्व दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए. इसकाे हमेशा साफ सुथरा रखें. सिलबट्टे काे सहूलियत से उठाए और टूटने से बचाना चाहिए.
Trending Photos

Vastu Shastra Tips: पुराने जमाने से लेकर आज तक लोगों के घरों में सिलबट्टा जरूर होता है क्योंकि सिलबट्टे से पीसी चीजों का स्वाद ही एकदम अलग होता है. इसलिए आज भी गांव में और घरों में लोगों के यहां सिलबट्टा देखने को मिलेगा. मगर सिलबट्टे को किस दिशा में रखना चाहिए यह शायद हर किसी को पता नहीं होता है. यदि आपके घर में सिलबट्टा किसी गलत दिशा में रखा है तो वह आपको हानि पहुंचा सकता है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक यदि सिलबट्टा गलत दिशा में रखा होता है तो वह घर में हानि पहुंचाता रहता है. इसलिए इसको हमेशा सही दिशा में रखना चाहिए.