Ashok Ke Totke: 'अशोक का टोटका' दिलाता है बेशुमार धन-दौलत, कभी नहीं होती पैसों की कमी
Advertisement
trendingNow11111855

Ashok Ke Totke: 'अशोक का टोटका' दिलाता है बेशुमार धन-दौलत, कभी नहीं होती पैसों की कमी

Ashok Ke Totke: कुछ पेड़-पौधों में देवी-देवताओं का वास माना गया है. इन्हें घर के आसपास लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही जीवन में खुशहाली आती है. 

सांकेतिक तस्वीर

नई दिल्ली: शास्त्रों में अशोक के पेड़ को औषधीय गुणों वाला बताया गया है. मान्यता यह भी है कि इसे घर के आसपास लगाने से शोक मिट जाते हैं. कहते हैं कि जहां अशोक का पेड़ होता है उसके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. साथ ही वातावरण शांत और खुशहाल रहता है. सुख-शांति और धन की प्राप्ति के लिए अशोक के पत्ते से टोटके किए जाते हैं. आइए जानते हैं कि अशोक के पत्ते के टोटके किस प्रकार किए जाते हैं. 

  1. विवाह की अड़चनें होती हैं दूर
  2. वास्तु दोषों से मिलती है मुक्ति
  3. जीवन में रहती है सुख-शांति

सुख-शांति के लिए 

घर में सुख-शांति और समृद्धि के लिए अशोक के पेड़ को घर में लगाकर उसकी जड़ में नियमित पानी दें. ऐसा करने से धीरे-धीरे घर में सुख-शांति का वास होने लगता है. साथ ही परिवार के सदस्यों का जीवन खुशहाल रहता है. 

सफलता प्राप्ति के लिए

अगर किसी काम में सफलता पाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल रही है तो ऐसे में पुष्य नक्षत्र में अशोक के पेड़ में के 11 बीज लें. इसके बाद इन बीजों को लाल कपड़े में बाधकर पूजा स्थान पर रख दें. जब भी काम के लिए घर से निकलें तो इसका दर्शन जरूर करें. ऐसा करने से काम में सफलता मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है. 

यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि की शाम तक शिवलिंग पर चढ़ाएं ये पत्ते, होगा धन लाभ और रहेंगे खुशहाल

वास्तु दोष को दूर करने के लिए

वास्तु शास्त्र के मुताबिक अशोक का पेड़ घर के वास्तु दोष को दूर करने में भी सहायक है. जिस घर के आगे में अशोक का पेड़ लगा होता है वहां किसी भी प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा का वास नहीं होता है. इसके अलावा शाम के समय इस पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. 

विवाह की अड़चनों को दूर करने के लिए

अगर विवाह में देरी हो रही है या किसी प्रकार की अड़चने आ रही है तो इसे दूर करने के लिए अशोक के पेड़ के पत्तों को घर लें आएं इसे पानी मिलाकर स्नान करें. इसके बाद अशोक के पत्तों को पीपल के पेड़ के नीचे डाल दें. यह टोटका लगातार 42 दिनों तक करने से लाभ नजर आता है. अविवाहित कन्या को पीरियड्स के दौरान यह टोटका नहीं करना चाहिए. इस टोटके को करने से विवाह से जुड़ी समस्या का निदान हो जाता है. 
 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news