Budhwa Mangal Kab Hai 2024: भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्‍ठ होता है. उसमें भी बुढ़वा मंगल को तो विशेष दर्जा दिया गया है. ज्‍येष्‍ठ मास के सभी मंगलवार को बुढ़वा मंगलवार कहते हैं. इस दिन हनुमान जी के वरद रूप की पूजा की जाती है. बुढ़वा मंगल के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा करने से हर दुख-दर्द, दोष और भय दूर हो जाता है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है. इस साल तो बुढ़वा मंगल के दिन कई शुभ योग बन रहे हैं जो विशेष फलदायी होंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब-कब पड़ रहा बुढ़वा मंगल? 


इस साल 24 मई से ज्‍येष्‍ठ मास प्रारंभ हो रहा है, जो कि 24 जून को समाप्‍त होगा. इस दौरान 4 बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगलवार पड़ेंगे. पहला बुढ़वा मंगल 28 मई 2024 को पड़ेगा. इसके बाद दूसरा बुढ़वा मंगल 4 जून, तीसरा बुढ़वा मंगल 11 जून और चौथा बुढ़वा मंगल 18 जून 2024 को पड़ेगा.


28 मई पहला बुढ़वा मंगल पर बन रहे शुभ योग


28 मई को पहला बुढ़वा मंगल पर मालव्‍य राजयोग समेत कई शुभ योग बन रहे हैं जो 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे. इन जातकों को हनुमान जी की कृपा से अपार सुख-समृद्धि, लंबी आयु और यशपूर्ण जीवन मिलेगा. 


मेष राशि : मेष राशि के स्‍वामी मंगल ग्रह हैं और इन जातकों पर हनुमान जी की हमेशा विशेष कृपा रहती है. बुढ़वा मंगल पर बन रहे शुभ योग इन लोगों के रुके हुए काम पूरे कराएंगे. बुद्धि-वाणी की दम पर सफलता मिलेगी. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. परिवार में जो समस्‍याएं थीं, वो अब कम होने लगेंगी. 


वृश्चिक राशि : आपके लिए बुढ़वा मंगल किसी वरदान की तरह साबित हो सकता है. आप पर बजरंगबली की विशेष कृपा रहेगी, जिससे आपकी कई समस्‍याएं खत्‍म हो जाएंगी. करियर में शुभ समय की शुरुआत होगी. धन बढ़ेगा. आपके काम की सराहना होगी और सैलरी में वृद्धि होगी. 


कुंभ राशि : कुंभ राशि के जातकों के लिए हनुमान जी विशेष मेहरबान रहेंगे. इन जातकों का पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. आप उनके साथ यादगार जीवन बिताएंगे. कुछ परेशानियां रहेंगी लेकिन समय के साथ बेहतरी आएगी. आपका व्‍यापार अच्‍छा चलेगा, मुनाफा बढ़ेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)