December Born Baby: क्या आपका भी बच्चा दिसंबर में लेगा जन्म, अभी से जान लें उसका स्वभाव
Advertisement
trendingNow12527610

December Born Baby: क्या आपका भी बच्चा दिसंबर में लेगा जन्म, अभी से जान लें उसका स्वभाव

December Brn Baby: दिसंबर का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. तो आईए जानते हैं कि अगर दिसंबर में आपका बच्चा पैदा होता है तो उसका स्वभाव कैसा रहेगा. कैसा रहेगा उसका व्यक्तित्व, क्या होगा लकी नंबर और उस बच्चे का लकी कलर कौन सा होगा. ये सबकुछ जानते हैं आज इस खबर में.

December Born Baby: क्या आपका भी बच्चा दिसंबर में लेगा जन्म, अभी से जान लें उसका स्वभाव

December Born Baby Personality: ज्योतिश शास्त्र को ध्यान में रखते हुए बच्चों के जन्म के महीने के बारे में पता लगाकर उसके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल की जा सकती है. ज्योतिष शास्त्र की माने तो हर एक महीना अलग तरीके का पर्सनालिटी के बारे में बताता है. किसी महीने में पैदा हुआ बच्चा बहुत कूल दिखता है तो वहीं किसी अन्य महीने में जन्म लिया हुआ बच्चा उग्र स्वभाव का होता है.

कैसा होगा बच्चे का स्वभाव

ऐसे में दिसंबर का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है. तो आईए जानते हैं कि अगर दिसंबर में आपका बच्चा पैदा होता है तो उसका स्वभाव कैसा रहेगा. कैसा रहेगा उसका व्यक्तित्व, क्या होगा लकी नंबर और उस बच्चे का लकी कलर कौन सा होगा. ये सबकुछ जानते हैं आज इस खबर में.

सूर्य और मंगल से होगा प्रभावित

अगर आपका बच्चा दिसंबर माह में पैदा हो रहा है तो उसे सूर्य और मंगल ग्रह दोनों ही काफी हद तक प्रभावित करते हैं. ऐसे बच्चों का स्वभाव बहुत ही महत्वाकांक्षी होता है. इसके अलावा दिसंबर में जन्में बच्चे क्रोधी के साथ-साथ उग्र स्वभाव के होते हैं. हालांकि इस महीने में जन्में हुए बच्चों में शानदार तरीके आकर्षण होता है. ऐसे बच्चे किसी का भी ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं.

दयालु प्रवृति के होते हैं ये बच्चे

दिसंबर महीने में जन्में बच्चे के दिमाग की बात करें तो वह बहुत ही तेज होता है और बुद्धि के धनी होते हैं. इसके अलावा जो बच्चे दिसंबर में पैदा होते हैं वह दयालु प्रवृति के होते हैं. इस माह में पैदा हुए बच्चे अपनी बातों से दुश्मनों को भी दोस्त बनाकर रखते हैं. हालांकि ऐसे बच्चों में अहंकार अधिक देखा गया है.

यहां जानें भाग्यशाली अंक और रंग

इन बच्चों का भाग्यशाली अंक है 1 और 3 होता है. वहीं अगर भाग्यशाली रंग की बात करें तो उनके लिए नीला रंग सही होता है. इसके अलावा पीला, लाल और भूरा रंग भी उनके लिए भाग्यशाली माना जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news