Dev Uthani Ekadashi 2024: शादी में बार-बार आ रही है रुकावट? देवउठनी एकादशी पर कर लें ये 3 उपाय, जल्द बज जाएंगे ढोल
Dev Uthani Ekadashi 2024 ke Upay: अगर किसी व्यक्ति की शादी में रुकावट आ रही हो तो आने वाली देवउठनी एकादशी पर वह 3 विशेष उपाय कर सकता है. कहते हैं कि इन उपायों को करते ही घर में ढोल बजने का रास्ता साफ हो जाता है.
Dev Uthani Ekadashi 2024 Shadi ke Upay: हर साल भगवान विष्णु कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को अपनी 4 महीने की योग निद्रा से जागते हैं. इसके साथ ही सनातन धर्म में शादी-विवाह, ग्रह प्रवेश समेत अन्य शुभ कार्यों का शुभ मुहूर्त शुरू हो जाता है. इस बार यह देवउठनी एकादशी 12 नवंबर को है. जिस दिन जगत के पालनहार जागते हैं, उसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस दिन सृष्ठि के पालनहार यानी भगवान विष्णु की विधि विधान के साथ पूजा की जाती है. ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक, अगर किसी लड़के या लड़की की शादी में लगातार बाधाएं आ रही हैं और उनके विवाह के योग नहीं बन पा रहे तो देवउठनी एकादशी पर कुछ खास उपाय करके इस रुकावट को हटाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि वे उपाय क्या हैं.
देवउठनी एकादशी के उपाय
शादी में अड़चन दूर करने के उपाय
अगर आपकी या आपके बेटे अथवा बेटी की शादी में बार-बार रुकावट आ रही है तो देवउठनी एकादशी पर स्नानादि के पश्चात भगवान विष्णु की विधि- विधान के साथ पूजा करें. साथ ही उन्हें हल्दी और केसर का तिलक लगाएं. इसके बाद श्री हरि के चरणों में पीले फूल अर्पित कर दें. मान्यता है कि ये सब करने से विवाह में आ रही बाधाएं हट जाती हैं और शादी के योग बलवती हो जाते हैं.
वैवाहिक परेशानियां दूर कैसे करें?
अगर आप विवाहित हैं लेकिन आपका दांपत्य जीवन अच्छा नहीं चल रहा है. जीवनसाथी के साथ लगातार कलह बनी रहती है, जिसका असर बच्चों और बाकी परिवार पर भी पड़ रहा है. इस तरह की परेशानियां होने पर आप देवउठनी एकादशी पर कच्चे दूध में गन्ने का रस मिला लें. इसके बाद उस दूध को तुलसी की जड़ों में चढ़ा दें. माना जाता है कि इस उपाय से दांपत्य जीवन की सारी परेशानियां दूर होने लग जाती हैं और पति-पत्नी में पहले की तरह प्यार पनप जाता है.
अटके काम हो जाते हैं पूरे
यदि आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो वह अटक जाता है. आपका कारोबार सही स्पीड नहीं पकड़ पा रहा है. आर्थिक जीवन में आप कई परेशानियां झेल रहे हैं. कुटुंब के लोग भी इस संकट में आपका साथ छोड़ चुके हैं तो आप घबराएं नहीं. आप देवउठनी एकादशी पर तुलसी के पौधे के सामने घीये के 5 दीये जलाएं. असल में तुलसी को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, जो भगवान विष्णु की अर्धांगिनी हैं. इसके साथ ही आप तुलसी और भगवान विष्णु की पूजा करें. कहते हैं कि ऐसा करने से जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)