Diamond Gemstone: हीरा है सदा के लिए पर सभी के लिए नहीं! जानें डायमंड पहनने के फायदे-नुकसान, तरीका
Diamond kise nahi pehna chahiye: डायमंड या हीरा सबसे कीमती, कठोर और खूबसूरत रत्नों में से है. हीरा रत्न पहनने के फायदे भी हैं और नुकसान भी. जानिए किन राशि वालों को डायमंड नहीं पहनना चाहिए.
हीरा पहनने के फायदे-नुकसान: हीरा बेहद खूबसूरत और महंगा रत्न है, साथ ही यह बेहद प्रभावी भी है. रत्न शास्त्र में हीरे को नवरत्नों में से एक माना गया है. आमतौर पर लोग डायमंड की खूबसूरती के कारण इसे पहनते हैं. डायमंड ज्वैलरी पहनना स्टेटस सिंबल हो चुका है. लेकिन ज्योतिष के अनुसार हीरा पहनने के कई फायदे और नुकसान हैं. शुक्र ग्रह से लाभ लेने के लिए हीरा धारण करना अचूक उपाय में से एक है. विशेष तौर पर जो जातक ग्लैमर की दुनिया में हैं उनके लिए तो डायमंड पहनना बहुत शुभ फल देता है. डायमंड पहनने से सौंदर्य, आकर्षण, यश, लोकप्रियता बढ़ती है. वहीं डायमंड पहनने के कुछ नुकसान भी हैं. लिहाजा अन्य रत्नों की तरह हीरा रत्न भी बिना विशेषज्ञ की सलाह लिए नहीं पहनना चाहिए. वरना एक गलती जीवन में तबाही ला सकती है. लिहाजा फिर सिर्फ फैशन या दिखावे के चक्कर में डायमंड ना पहनें.
किस राशि के लिए हीरा शुभ या अशुभ?
ज्योतिष के अनुसार वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर और कुंभ राशि व लग्न के जातकों के लिए हीरा पहनना बहुत शुभ फल देता है. जबकि मेष, सिंह, वृश्चिक, धनु और मीन राशि व लग्न वालों के लिए हीरा अशुभ होता है. कर्क लग्न के जातक कुछ खास स्थितियों में ही हीरा धारण कर सकते हैं. इसके अलावा कुंडली की ग्रह दशाएं भी बताती हैं कि हीरा पहनना चाहिए या नहीं. इसलिए ज्योतिष विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर ही कोई भी रत्न धारण करें
इसके अलावा जो लोग अध्यात्म में उन्नति करना चाहते हैं, उन्हें हीरा धारण नहीं करना चाहिए. वहीं जो लोग ग्लैमर, फिल्म या मीडिया के क्षेत्र में हैं, उनके लिए हीरा पहनना लाभकारी होता है.
हीरा पहनने की विधि
किसी भी महीने के शुक्ल पक्ष का शुक्रवार हीरा धारण करने के लिए शुभ होता है. इसके अलावा अश्विन मास की नवरात्रि में ही शुक्रवार को विधि-विधान से हीरा धारण करना बहुत लाभ देता है. हीरे पहनने से पहले उसे मंत्रों के द्वारा अभिमंत्रित करना जरूरी होता है, तभी रत्न फल देता है. हीरा को अभिमंत्रित करने के लिए शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह के मंत्र ‘ॐ शुं शुक्राय नमः’ का जप करके उसे अभिमंत्रित कर लें. इसके लिए हीरे को पहले कच्चे दूध और गंगाजल से पवित्र कर लें. अभिमंत्रित करने के बाद हीरे को दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में धारण कर लें. इससे तेजी से करियर-कारोबार में सफलता मिलेगी, साथ धन-दौलत भी बढ़ेगी.
हीरा पहनने के नियम
ध्यार रहे कि टूटा हुआ या चटका हुआ हीरा ना पहनें. ना ही किसी और का पहना हुआ रत्न धारण करें. वरना ऐसा हीरा अपयश या दुर्घटना का कारण बन सकता है. हीरे को माणिक्य और मूंगे के साथ नहीं पहनें. यह गलती आपके जीवन में मुसीबतों का अंबार लगा सकती है. हीरे की अंगूठी इस तरह बनवाएं कि वह आपकी स्किन को स्पर्श करती रहे. तभी पूरा फल मिलेगा.
(Dislaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)