Gajkesri Rajyog 2024: हो जाएं प्रसन्न, गजकेसरी राजयोग बनने से इन 3 राशियों का सुनहरा समय हुआ शुरू; खत्म हो जाएगा कर्ज, मिलेगा आकस्मिक धनलाभ
Advertisement
trendingNow12556069

Gajkesri Rajyog 2024: हो जाएं प्रसन्न, गजकेसरी राजयोग बनने से इन 3 राशियों का सुनहरा समय हुआ शुरू; खत्म हो जाएगा कर्ज, मिलेगा आकस्मिक धनलाभ

Guru Chandrama Yuti Effects: जब भी गुरू चंद्रमा युति होती है तो गजकेसरी राजयोग बनता है, जो कई राशियों को जबरदस्त फायदा पहुंचा जाता है. इस बार भी यह राजयोग बनने से 3 राशियों का भाग्य चमकने जा रहा है. 

 

Gajkesri Rajyog 2024: हो जाएं प्रसन्न, गजकेसरी राजयोग बनने से इन 3 राशियों का सुनहरा समय हुआ शुरू; खत्म हो जाएगा कर्ज, मिलेगा आकस्मिक धनलाभ

Gajkesri Rajyog December 2024 Effects: हिंदूं पंचांग के अनुसार, हर महीने कोई न कोई ग्रह गोचर करता रहता है, जिसका असर विभिन्न राशियों पर अलग-अलग तरीके से पड़ता है. आज चंद्रमा दोपहर 1.18 बजे वृषभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जहां पर देव गुरू बृहस्पति पहले से ही विराजमान हैं. इन दोनों बड़े ग्रहों की युति से आज गजकेसरी राजयोग बन रहा है, जिससे तीन राशियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है. दूसरे शब्दों में कहें तो आज से उनका राजयोग शुरू होने जा रहा है. वे जो भी काम शुरू करेंगे, उन्हें उसमें सफलता मिलने लगेगी और कई खुशखबरी उनके घर पर दस्तक देंगी. आइए जानते हैं कि वे भाग्यशाली राशियां कौन सी हैं. 

गजकेसरी राजयोग बनने से राशियों पर प्रभाव

वृश्चिक राशि 

इस राशि के जातकों के लिए गुरू-चंद्रमा युति बहुत फायदा पहुंचाने जा रही है. आज से आपकी आमदनी के नए स्रोत बनने शुरू हो सकते हैं. आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का प्लान कर सकते हैं. जॉब में आपकी परफॉर्मेंस अच्छी रहेगी, जिससे बॉस आपसे खुश रहेंगे. वे आपको कोई नई जिम्मेदारी भी दे सकते हैं. 

कन्या राशि

गजकेसरी राजयोग बनने से कन्या राशि के जातकों के लिए भी आज से गोल्डन पीरियड शुरू होने वाला है. आपके सब्र और मेहनत का अब धीरे-धीरे करके फल मिलना शुरू होगा, जिससे आपके जीवन में खुशियां भर जाएंगी. वैवाहिक जीवन में आपका पार्टनर से बढ़िया तालमेल रहेगा. बिजनेस में आपका फायदा बढ़ जाएगा, जिससे आप किसी नए काम में निवेश कर सकते हैं.

वृषभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए आर्थिक तंगी दूर होने का वक्त आ गया है. गुरू-चंद्रमा मिलकर आपके लिए ऐसी परिस्थिति निर्मित करेंगे, जिससे आपकी आय के स्रोत बढ़ जाएंगे और आप पुराने कर्जों को चुकाने में सक्षम रहेंगे. आपका पीएफ-ग्रेच्युटी समेत अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. कुंवारे लोगों को विवाह के प्रस्ताव मिल सकते हैं. सेहत बढ़िया रहेगी और परिवार के साथ बाहर घूमने का प्लान कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news