Guru Chandal Yog: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, गुरु ग्रह साल 2025 में तीन बार अपनी चाल बदलेंगे. गुरु की चाल बदलने से गुरु-चांडाल नामक योग भी बनेगा. ऐसे में नया साल 2025 तीन राशि वालों के लिए बहेद लकी साबित होगा.
Trending Photos
Guru Chandal Yog 2025 Rashifal: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, ग्रह-गोचर के नजरिए से आने वाला नया साल यानी 2025 बेहद खास रहने वाला है. दरअसल साल 2025 में हर ग्रह-नक्षत्र की तरह गुरु की भी चाल बदलेगी. नए साल में गुरु ग्रह कुल मिलाकर तीन बार अपनी चाल बदलेंगे. गुरु ग्रह का पहला राशि परिवर्तन 14 मई 2025 को मिथुन राशि में होगा. इसके बाद बृहस्पति देव यानी गुरु ग्रह 18 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. इसके अलावा गुरु का तीसरा परिवर्तन 3 दिसंबर को मिथुन राशि में होगा. साल 2025 में गुरु ग्रह से गुरु-चांडाल नामक योग भी बनेगा जो कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा. आइए जानते हैं उन राशियों के बारे में.
वृषभ राशि
साल 2025 में गुरु के परिवर्तन से वृषभ राशि के जीवन में खास परिवर्तन आएगा. इस राशि के जातक अविवाहित हैं तो उनके लिए रिश्ता आएगा. शादीशुदा जातकों को दांपत्य जीवन में खास परिवर्तन नजर आएगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. दूर की यात्रा करेंगे, जो लाभकारी साबित होगी. कार्यस्थल पर कोई बड़ा और महत्वपूर्ण पद मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति का भी योग बनेगा.
मिथुन राशि
नए साल में गुरु ग्रह के परिवर्तन से मिथुन राशि के जातकों को नौकरी में परिवर्तन हो सकता है. यह परिवर्तन भविष्य के लिहाज से शुभ और लाभकरी रहेगा. नौकरीपेशा जातकों को प्रमोशन का लाभ मिल सकता है. अगर किसी प्रकार का विवाद चल रहा है तो वह समाप्त होगा. संतान प्राप्ति के योग बनेंगे. कर्ज की समस्या के मुक्ति मिल सकती है. आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार देखने को मिलेगा.
सिंह राशि
नए साल में गुरु के तीन महत्वपूर्ण परिवर्तन से सिंह राशि के लोगों को भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा. आर्थिक स्थिति में गजब का परिवर्तन देखने को मिलेगा. जमीन से जुड़े कार्यों में धन लाभ के कई प्रबल योग बनेंगे. नौकरीपेशा जातकों की सैलरी में वृद्धि हो सकती है. हर कार्य में सफलता मिलेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)