Najar Utarne ke Upay: अगर आपके साथ हो रही ये 4 घटनाएं, तो समझ लें कि लग चुकी है `नजर`? कुदृष्टि हटाने के लिए कर लें ये 5 उपाय
Najar Utarne ke Upay: अगर आपके हंसते-खेलते परिवार के साथ 4 अजीब घटनाएं होने लग जाएं तो समझ लें कि आपको किसी की नजर लग गई है. ऐसे में अगर आप वक्त रहते उसका उपाय न करें तो बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
Kudrashti Hatane ke Upay: क्या आपके घर का कोई सदस्य, जो पहले हंसमुख स्वभाव का था, अब खोया-खोया रहने लगा है. घर में बार-बार कोई न कोई दुर्घटना हो रही है और उनकी वजह समझ नहीं आ रही है. बढ़िया साफ-सफाई और अच्छे खान-पान के बावजूद परिवार में लगातार कोई न कोई बीमार पड़ रहा है. उसके इलाज में किसी भी तरह की औषधि काम नहीं कर रही. आपका अच्छा भला चल रहा काम अचानक डाउन होने लग जाता है. आपके इलेक्ट्रॉनिक इंस्ट्रूमेंट्स खराब होने लग जाते हैं. अगर ऐसा है तो आप समझ जाइए कि आपको या परिवार को किसी की नजर लग गई गई है. इस कुदृष्टि को हटाने के लिए कुछ जरूरी उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप राहत पा सकते हैं.
कुदृष्टि (नजर) उतारने के उपाय (Najar Utarne ke Upay)
सबसे पहला काम तो ये कर लें कि अगर आपको किसी महिला या पुरुष पर कुदृष्टि का संदेह हो तो उसी व्यक्ति के पास जाकर उसका हाथ प्रभावित व्यक्ति के सिर पर फिरवा दें. ऐसा करने से वह नजर उतर जाती है.
अगर आपके चलते हुए काम-धंधे को नजर लग गई हो तो रविवार या मंगलवार के दिन धागे में लाल मिर्चें पिरोकर दें. उनके बीच में नींबू पिरो कर दुकान के प्रवेश द्वार पर माला की तरह बांध दें. इससे कुदृष्टि हट जाएगी.
ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, नजर उतारने के लिए आप राई के सात दाने, नमक की सात छोटी डलियां, सात साबुत लाल मिर्च नजर से पीड़ित के सिर के ऊपर से सात बार उतार कर जलती आग में डाल दें. इस क्रिया को करते समय किसी की टोक नहीं होनी चाहिए. ये समस्त कार्य बाएं हाथ से करें और लकड़ी देसी आम की होनी चाहिए.
कुदृष्टि उतारने का एक अन्य उपाय ये है कि आप लहसुन, बाक, राई, नमक, प्याज के छिलके और सूखी लाल मिर्च को इकट्ठा करें. इसके बाद उन चीजों को एक मुट्ठी में भरकर नजर से प्रभावित व्यक्ति के ऊपर 7 बार उतारकर अंगारों पर डाल दें. अगर उन चीजों के जलने पर तेज गंध न आए तो समझ जाएं कि नजर लगी थी.
बच्चे पर चढ़ी बुरी नजर उतारने के लिए आप लाल मिर्च, अजवाइन और पीली सरसों को मिट्टी के एक छोटे बर्तन में डालकर उन्हें आग में सेंक लें. इसके बाद उसकी धूप नजर लगे बच्चे को दें. मान्यता है कि ऐसा करने से वह नजर उतर जाती है और बच्चा ठीक हो जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)