S First Letter Name: वैदिक ज्योतिष के अनुसार नाम का पहला अक्षर व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जानकारी देता है. नाम के पहले अक्षर से ही उसकी राशि का निर्धारण होता है. इससे जातक के स्‍वभाव-व्‍यवहार, करियर, भविष्‍य, आर्थिक स्थिति आदि कई चीजों के बारे में जाना जा सकता है. आज हम स यानी S अक्षर से शुरू होने वाले नाम के लोगों के बारे में जानते हैं. जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है, उनका ना केवल नेचर खास होता है, बल्कि उनमें कई ऐसी खूबियां होती हैं, जो उन्‍हें सफल बनाती हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

S नाम वालों की लव लाइफ 


प्यार के मामले में S नाम वाले लोग बहुत गंभीर और संवेदनशील होते हैं. ये जातक अपने पार्टनर को बहुत प्‍यार करते हैं और उसके लिए पूरी तरह समर्पित रहते हैं. इस कारण S नाम वालों की लव लाइफ शानदार रहती है. 


पैदाइशी लीडर और टैलेंटेड 


S अक्षर से जिन लोगों का नाम शुरू होता है, वे पैदाइशी लीडर होते हैं. उनमें कमाल की नेतृत्व क्षमता होती है. वे मेहनती और बुद्धिमान होने के साथ-साथ खासे टैलेंटेड भी होते हैं. इस कारण वे हर काम अच्‍छे से करते हैं और दूसरों से भी ऐसी ही उम्‍मीद करते हैं. S नाम वाले लोग बात करने में बहुत माहिर होते हैं. साथ ही उनकी पर्सनालिटी में आकर्षण होता है और लोग अनायास ही उनकी ओर खिंचे चले आते हैं. 


चलते हैं भीड़ से अलग 


S नाम वाले लोग कभी भी भीड़ में शामिल होना पसंद नहीं करते हैं. वे खास होते हैं और खास नजर आना ही पसंद करते हैं. वैसे तो ये लोग हंसमुख और मिलनसार होते हैं, लेकिन उन्‍हें गुस्‍सा भी जल्‍दी आता है. हालांकि उनका गुस्‍सा जल्‍दी शांत भी हो जाता है. 


धनवान और सफल 


S नाम वालों की खूबियां उन्‍हें सफल और धनवान बनाती हैं. वे देर-सबेर बड़ी सफलता हासिल करते हैं. हालांकि सेहत के मामले में उन्‍हें पेट से संबंधित परेशानियां सताती रहती हैं. लेकिन वे खान-पान पर नियंत्रण करने में माहिक होने के कारण चीजों को नियंत्रित कर लेते हैं. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)