Shani Vakra Drishti On Surya: ज्योतिष अनुसार ग्रह तय समय पर गोचर करके अन्य ग्रहों पर दृष्टि डालते हैं, जिसका सभी राशि के जातकों पर प्रभाव पड़ता है. वृषभ राशि में सूर्य गोचर 15 मई 2025 को होगा.
इसी तरह सूर्य गोचर 15 मई 2025 को सूर्य का शुक्र की राशि में गोचर हो रहा है. सूर्य अभी मेष राशि में संचरण कर रहा है और 15 मई को वृषभ राशि में गोचर कर जाएंगे. वैसे तो वृषभ संक्राति एक सामान्य घटना है लेकिन इस बार इसे शनि ग्रह असाधारण बनाने वाला है.
दरअसल, सूर्य के वृषभ राशि में प्रवेश करने से मीन राशि में संचरण कर रहे शनि की सूर्य पर तीसरी दृष्टि पड़ने से कुछ राशियों के भाग्य खुल सकते हैं. आखिर ये कौन सी राशियां हैं जिन्हें लाभ होगा.
ध्यान दें कि वृषभ संक्राति होने से सूर्य पर शनि की पड़ने वाली वक्र दृष्टि पड़ने से तीन लकी राशि के जातकों को धन-दौलत में बढ़ोतरी के साथ ही वाहन और प्रापर्टी की प्राप्ति के रास्ते खुल सकते हैं. आइए इन राशियों के बारे में जानें.
सूर्य देव पर शनि की वक्र दृष्टि पड़ने से मेष राशि के जातकों को लाभ ही लाभ हो सकते हैं. समय-समय पर अचानक ही धनलाभ हो सकता है. इस दौरान जीवन में भौतिक सुखों की वृद्धि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में सम्मान बढ़ सकता है. पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे. नई गाड़ी या प्रॉपर्टी खरीद पाएंगे. आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी होगी. इच्छाओं की पूर्ति हो सकेगी. सोची हुई योजनाएं पूरी होंगी.
सूर्य देव पर शनि की वक्र दृष्टि कर्क राशि के जातकों के लिए लाभ का कारक बन सकती है. नए कार्यों की शुरुआत के लिए समय उत्तम है. रुका हुआ धन मिल सकता है. विदेश यात्रा के रास्ते खुल सकते हैं. मानसिक शांति और आध्यात्मिक विकास इस दौरान जातक कर पाएंगे. देश- विदेश की यात्रा के लिए समय अच्छा है. धार्मिक या मांगलिक कामों में मन लगेगा. नौकरी करने वाले जातक पदोन्नति पा सकेंगे.
सूर्य देव पर शनि की वक्र दृष्टि कुंभ राशि के जातकों के लिए सकारात्मकता ला सकती है. कारोबार में बड़ी सफलता मिलने की संभावना होगी. आय के नए रास्ते खुलेंगे. मानसिक स्थिति बढ़ेगी. निर्णय क्षमता में बढ़ेगा. शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन बेहतर होगा. जीवनसाथी की तरक्की से मन प्रसन्न रहेगा. नौकरी में प्रमोशन हो सकेगा. कार्य स्थल पर जातकों के काम की सराहना हो सकेगी.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़