Who are Female Naga Sadhus: आपने नागा साधुओं के बारे में सुना होगा, जो नग्न रहते हैं तो क्या महिला नागा साधु भी बिना वस्त्रों के रहती हैं. वे साल में केवल एक बार ही दर्शन देती हैं.
Trending Photos
Mahila Naga Sadhu Clothes in Hindi: यूपी के प्रयागराज में अगले महीने दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम यानी महाकुंभ शुरू होने वाला है. इस कुंभ में करीब 45 करोड़ लोगों के शामिल होने की संभावना है. लगभग 2 महीने तक चलने वाले इस मेले में करोड़ों लोग गंगा-यमुना के संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ हासिल करेंगे. इस महाकुंभ में लोगों को साधु-संतों के अखाड़ों की दिव्यता भी देखने को मिलेंगी. इनमें महिला साधु भी शामिल होंगी, जो केवल कुंभ में ही दुनिया को दर्शन देती है. इसके बाद ये कहां चली जाती हैं, इसके बारे में लोगों को कुछ पता नहीं होता.
लोगों में अक्सर साधु-साधु संतों के बारे में जानने के लिए जिज्ञासा रहती है. उसमें भी बात अगर महिला नागा साधु की हो तो मामला और भी दिलचस्प हो जाता है. सवाल ये है कि क्या महिला नागा साधु भी पुरुष नागा साधुओं की तरह बिना वस्त्रों के रहती हैं. उनके नागा साधु बनने की प्रक्रिया क्या होती है. वे कहां रहती हैं. उनका जीवन कैसे चलता है. आज हम आपको इन सब सवालों का जवाब देने जा रहे हैं.
कैसे बनती हैं महिला नागा साधु?
धार्मिक विद्वानों के मुताबिक शुरुआत में महिला नागा साधुओं की कोई परंपरा नहीं थी और केवल पुरुष नागा साधु ही नजर आते थे. लेकिन अब दुनिया की मोह-माया से विरक्त हो चुकी कई महिला नागा साधु भी कुंभ में बन चुकी हैं. इन महिलाओं के नागा साधु बनने की प्रक्रिया भी उतनी ही कठोर है, जितनी की पुरुष नागा साधुओं की. इसके लिए उन्हें 12 वर्ष तक कठोर तप यानी परीक्षा से गुजरना पड़ता है.
शुरुआत के 6 साल उन्हें सांसारिक जीवन त्यागने में बिताना पड़ता है. वे केवल भिक्षा मांगकर ही अपना गुजारा करती हैं और दिन में महज एक बार ही भोजन करती हैं. वे चारपाई या बेड पर नहीं सो सकतीं और केवल घास-फूस ही उनका ठिकाना होता है. 6 साल बाद जब वे इस जीवन की अभ्यस्त हो जाती हैं तो फिर वे जीते जी अपना पिंडदान कर सिर मुंडवाती हैं और तर्पण करती हैं. इसके बाद उनके गुरू उन्हें महिला नागा साधु की उपाधि देते हैं. इसके बाद के 6 साल वे अपने शरीर को गर्मी, सर्दी, बरसात हर तरह के मौसम को सहन करने में सक्षम बनाने में लगाती हैं.
क्या बिना कपड़ों के रहती हैं महिला नागा साधु?
कई लोग सोचते होंगे कि महिला नागा साधु भी पुरुषों की तरह बिना कपड़ों के रहती होंगी लेकिन यह सच नहीं है. असल में वे बिना सिला हुआ गेरुए रंग का वस्त्र पहनती हैं. उन्हें केवल एक ही वस्त्र धारण करने की अनुमति होती है. साथ ही माथे पर तिलक, शरीर पर राख और मोटी जटाएं रखती हैं. महिला नागा साधु को आश्रम में काफी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और बाकी साध्वियां उन्हें माता कहकर पुकारती हैं.
दुनिया को कब देती हैं दर्शन?
महिला नागा साधु दुनिया की नजरों से दूर हमेशा भक्ति में लीन रहती हैं और तप करती हैं. उन पर मोह-माया, सुख-दुख का कोई प्रभाव नहीं होता. यही वजह है कि आम लोगों को महिला नागा साधु आम तौर पर दिखाई नहीं देती लेकिन जब कुंभ मेला लगता है तो अपने अखाड़ों के सानिध्य में वे भी पवित्र नदियों के स्नान के लिए पहुंचती हैं. तब लोग पहली बार उनका दर्शन कर पाते हैं. कुंभ के बाद वे फिर से अपने गोपनीय भक्ति जीवन में लौट जाती हैं और दुनिया के लिए लुप्त हो जाती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)