Shani Vakri 2024 June Rashifal: वैदिक पंचांग के अनुसार जून महीना ग्रह-गोचरों के लिए बहुत खास है क्‍योंकि जून में ना केवल सूर्य, शुक्र और बुध जैसे ग्रहों की स्थिति में परिवर्तन होगा. बल्कि शनि भी चाल बदलकर वक्री होंगे. शनि की उल्‍टी चाल कुछ राशि वालों को तंग करेगी तो वहीं 4 राशि वालों को बहुत लाभ देगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 जून से ही शुरू हो जाएंगे ग्रह गोचर 


सबसे पहले 1 जून को ग्रहों के सेनापति मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद यूरेनस वृष राशि में भ्रमण करेंगे. फिर 12 जून को भौतिक सुख-सुविधाएं देने वाले स्वामी शुक्र ग्रह शुक्र गोचर करेंगे. 1 जून को सूर्य गोचर करेंगे. इसके अलावा बुध भी राशि बदलेंगे. 29 जून को शनि अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में वक्री हो जाएंगे. ये सभी ग्रह गोचर 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ रहेंगे. आइए जानते हैं कि जून महीना किन राशि वालों के लिए लकी है. 


मेष राशि: जून महीने में हो रहे ग्रह गोचर मेष राशि वालों के लिए शुभ हैं. इन जातकों को नौकरी - व्‍यापार में उन्‍नति मिलेगी. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. जो आपको खुशी देगा. कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. आपको नए अवसर मिलेंगे. आत्‍मविश्‍वास बढ़ेगा. वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी. 


वृषभ राशि: जून महीना वृषभ राशि वालों के लिए बेहद शुभ है. आपकी बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है. घर में मांगलिक कार्य होंगे. संपत्ति संबंधी बड़ा काम बनेगा. नया घर-गाड़ी खरीद सकते हैं. घर का निर्माण शुरू हो सकता है. करियर के लिए जून महीना बेहतरीन है. प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिलेगा. आपकी प्रभावशाली लोगों से जान पहचान भी बढ़ेगी. व्यापारी की भी आय बढ़ेगी. 


सिंह राशि: लंबे समय के बाद जिंदगी पटरी पर आती दिखेगी. आपको प्रोफेशनल लाइफ में तरक्‍की करने के मौके मिलेंगे. आपकी कमाई तेजी से बढ़ेगी. पुरानी समस्‍याएं खत्‍म होंगी. एक बार फिर खोया हुआ मान-सम्‍मान मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होने से राहत मिलेगी. 


कन्‍या राशि: करियर में लाभ होगा. कोई महत्‍वपूर्ण काम बन सकता है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. निजी जीवन में थोड़ी उथल-पुथल रह सकती है. धैर्य का साथ ना छोड़ें. अचानक कहीं से पैसा मिलेगा. संतान से सुख मिलेगा. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)