कल से शुरू होंगे इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन, शुक्र-मंगल का खास योग कराएगा जबरदस्त धन-लाभ
Advertisement
trendingNow12553505

कल से शुरू होंगे इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन, शुक्र-मंगल का खास योग कराएगा जबरदस्त धन-लाभ

Shukra Mangal Special Yog: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, शुक्र और मंगल मिलकर प्रतियुति योग का निर्माण करने जा रहे हैं. यह खास योग मेष समेत 4 राशि वालों के लिए लाभकारी है.

कल से शुरू होंगे इन 4 राशि वालों के अच्छे दिन, शुक्र-मंगल का खास योग कराएगा जबरदस्त धन-लाभ

Shukra Mangal Special Yog: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की युति का विशेष महत्व है. दो ग्रहों के मिलने से खास संयोग बनता है. ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, 12 दिसंबर को शुक्र और मंगल का प्रतियुति योग बनने जा रहा है. किसी भी ग्रह का प्रतियुति योग तब बनता है जब दोनों ग्रह एक दूसरे के 180 डिग्री पर मौजूद रहते हैं. ऐसे में 13 दिसंबर को बनने वाला शुक्र-मंगल का प्रतियुति योग राशिचक्र की कुछ राशियों के लिए बेहद शुभ और लाभकारी साबित होगा. 

मेष राशि

शुक्र और मंगल का प्रतियुति योग मेष राशि के लिए अनुकूल है. इस शुभ योग के प्रभाव से आर्थिक जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएगा. कारोबार में शुक्र ग्रह की अनुकूलता से लाभ के कई योग बनेंगे. कार्यस्थल पर स्थिति अनुकूल रहेगी. अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.निवेश से जुड़ा कोई बड़ा काम बनेगा. 

वृषभ राशि

इस राशि के जातक को शुक्र और मंगल देव की विशेष कृपा प्राप्त होगी. मंगल के शुभ प्रभाव से जीवन मंगलमय रहेगा. जमीन या प्रॉपर्टी से जुड़े कार्यों में धन लाभ होगा. निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है. परिवार में बड़े सदस्यों का सहयोग प्राप्त होगा. कारोबार में आर्थिक लाभ के संकेत हैं. धन की स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा. स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा.

तुला राशि

मंगल-शुक्र का यह खास योग तुला राशि से संबंधित जातकों के लिए अत्यंत अनुकूल और लाभकारी है. इस योग के शुभ प्रभाव से कारोबार में जबरदस्त उन्नति देखने को मिलेगी. व्यापार में आर्थिक तरक्की के कई प्रबल योग बनेंगे. घर-परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. दांपत्य जीवन में खुशहाली बरकरार रहेगी.

वृश्चिक राशि

शुक्र-मंगल का प्रतियुति योग वृश्चिक राशि के लिए अनुकूल है. इस योग के शुभ प्रभाव से आर्थिक जीवन सुदृढ़ होगा. कारोबार में मुनाफा प्राप्ति के प्रबल योग हैं. निवेश से धन लाभ की प्रबल संभावना है. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. धन की स्थिति और अच्छी होगी. कारोबार में निवेश से चौतरफा लाभ होगा.

 

Trending news