देवगुरु बृहस्पति (Jupiter) इस समय वक्री अवस्था में चल रहे हैं. वे इस अवस्था में 14 सितंबर तक रहेंगे. इस दौरान समय काफी शुभ रहने वाला है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बृहस्पति ग्रह को शिक्षक, ज्ञान, पुण्य और धन का प्रतीक माना जाता है. इस समय देवगुरु बृहस्पति (Jupiter) वक्री अवस्था में चल रहे हैं. वे इस अवस्था में 14 सितंबर तक रहेंगे. इस दौरान वे 3 राशि वालों पर विशेष कृपा बरसाते रहेंगे.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जिन तीन राशियों पर इस अवधि में देवगुरु बृहस्पति (Jupiter) की कृपा बरसेगी. उनमें वृश्चिक, धनु और मीन राशि शामिल हैं. इन राशियों के लिए 14 सितंबर तक का समय किसी वरदान से कम नहीं है. वे इस दौरान सभी तरह के सुखों का अनुभव करेंगे. आइये जानते हैं कि इन राशि वालों को क्या भविष्य कैसा रहने वाला है.
इन राशि वालों को नया वाहन या मकान खरीदने का योग बन रहा है. इस अवधि में उनके मान- सम्मान और पद- प्रतिष्ठा में भी वृद्धि होगी. इस दौरान उन्हें आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए ये समय किसी वरदान से कम नहीं है. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा. शत्रुओं पर विजय प्राप्त करेंगे. स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करेंगे. धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यों में शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा.
ये भी पढ़ें- Palmistry: हथेली में हों ऐसे योग तो बन जाते हैं बिगड़े काम, मिलती है मनपसंद नौकरी
मेहनत करने से कार्यों में सफलता अवश्य प्राप्त होगी. नौकरी और व्यापार में तरक्की करेंगे. दांपत्य जीवन में सुख का अनुभव करेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करें. कार्यक्षेत्र में सब आपकी तारीफ करेंगे. व्यापार में लाभ होगा. धन- लाभ होगा. धैर्य से काम लेने से सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV