Trending Photos
Money Plant Vastu Tips: घरों के अंदर और बाहर साज-सज्जा के लिए मनी प्लांट का पौधा लगाया जाना सामान्य बात है. ऐसा करने से न केवल घर की ग्रीनरी बढ़ती है बल्कि आपका आशियाना और खूबसूरत लगने लगता है. मान्यता है कि घर में मनी प्लांट का पौधा लगाने से परिवार की आर्थिक तंगी भी दूर होती है. आज हम आपको मनी प्लांट से जुड़ी 5 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो आपको भूलकर भी नहीं करनी चाहिए.
पहली बात तो ये कि मनी प्लांट के पौधे को पनपने के लिए ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती बल्कि तेज धूप से यह मुरझा जाता है. इसलिए इस पौधे को हमेशा घर के अंदर ही रखना चाहिए. इस पौधे को खुली धूप में रख देने से यह सूख सकता है, जिसे आर्थिक रूप से अशुभ माना जाता है.
मनी प्लांट के पौधे को कभी भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए. इसकी वजह ये है कि ये पौधा तेजी से बढ़ता है, इसलिए अगर आप नीचे छोड़ देंगे तो यह जंगल की तरह घर में फैल जाएगा. जिसे अच्छा नहीं माना जाता. इसके बजाय आप किसी रस्सी या छड़ी की मदद से इसे ऊपर की ओर बढ़ने में मदद कर सकते हैं.
मनी प्लांट के पौधे को शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है. इसे भूलकर भी किसी दूसरे को उपहार में नहीं देना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से आप अपने घर की सुख-शांति और आर्थिक समृद्धि दूसरे को गिफ्ट में दे रहे होते हैं, जिससे आपके घर में दरिद्रता का वास होने लगता है.
घर में सुख-समृद्धि और परिवार में शांति के लिए मनी प्लांट के पौधे को सही दिशा में रखना जरूरी होता है. ऐसा न करने से जातक कर्ज के बोझ तले दब जाता है. इसके लिए आप घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में पौधे को कतई न रखें. इससे नकारात्मक शक्तियां घर में प्रवेश करती हैं. इसके बजाय पौधे को हमेशा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना चाहिए.
घर में मां लक्ष्मी का प्रवाह बना रहे, इसके लिए मनी प्लांट की देखभाल में कमी नहीं होनी चाहिए. बाकी पौधों की तरह मनी प्लांट की पत्तियां भी समय-समय पर सूखती रहती हैं. ऐसे में आप सूखी पत्तियों को हटाते रहें. ये सूखी पत्तियां अगर मनी प्लांट पर लगी रह जाती हैं तो इसे दुर्भाग्य और मुसीबतों के आगमन का प्रतीक माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV