शुभ-अशुभ संकेत: सावधान! कहीं आपके परिवार पर तो नहीं आ रहा कोई बड़ा संकट
ज्योतिषविद के मुताबिक हम सभी को समय समय पर भविष्य के कई तरह के अच्छे और बुरे संकेत मिलते रहते हैं, लेकिन इन्हें पहचान नहीं पाते या समझ नहीं पाते हैं जिससे हम किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं. ऐसे में जरुरी है कि आप इन शुभ और अशुभ संकेतों को अवश्य पहचान लें
नई दिल्ली: जीवन में आए दिन ग्रह- दशा की स्थितियां बदलती रहती हैं. रोजाना हमें कई तरह से संकेत मिलते हैं, जो हमारे लिए शुभ-अशुभ होते हैं. इन संकेतों की जानकारी नहीं होने से हम उन्हें पहचान ही नहीं पाते, इससे हम कई बार बड़ी परेशानियों में फंस जाते हैं. दैनिक जीवन में मिलने वाले ये संकेत कई तरह के हो सकते हैं. कई बार ये संकेत सपने में मिल जाते हैं कई बार सड़क चलते या घर में बैठे.
संकेतों को समझना है जरूरी
ज्योतिषविद के मुताबिक हम सभी को समय समय पर भविष्य के कई तरह के अच्छे और बुरे संकेत मिलते रहते हैं, लेकिन इन्हें पहचान नहीं पाते या समझ नहीं पाते हैं जिससे हम किसी बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन शुभ और अशुभ संकेतों को अवश्य पहचान लें जिससे आने वाली किसी भी मुसीबत का सामना करने में आसानी हो.
VIDEO
शुभ और अशुभ दोनों के संकेत
ये शुभ-अशुभ संकेत आने वाले समय की दशा और दिशा तय करने में अपनी बड़ी भूमिका निभाते हैं. कुछ संकेत हमे यह बताते हैं कि हमारा आने वाला समय काफी शानदार गुजरने वाला है. वहीं कुछ अशुभ संकेत (Bad Sign) आने वाले समय में विपत्तियों की काली घटाओं की तरफ इशारा करता है.
ये भी पढ़ें- कल से शुरू हो रहा मार्गशीर्ष मास, जानिए महत्व और व्रत-त्योहार
अशुभ संकेतों को समझना ज्यादा जरुरी
- अगर कोई कुत्ता आपके घर की तरफ मुख कर रोता है या आवाजें निकालता है तो यह निश्चित ही परिवार के ऊपर कोई बड़ी विपत्ति का संकेत है. ऐसे में आपको पहले से ही सावधान रहना चाहिए.
- आपके घर में काले चूहों की संख्या अचानक से बढ़ जाए तो यह अचानक आने वाली विपत्ति की ओर इशारा करता है.
- घर में बिल्लियों का आपस में लड़ना अशुभ होता है. इससे वहां रहने वाले लोगों में कभी प्रेम नहीं रहता और घर में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है.
- अगर आपके घर में दीमक लग गई है या मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया है तो यह आने वाले समय में घर के मुखिया की परेशानी की तरफ इशारा करता है.
- घर में मकड़ियों का जाल बनने लगना या चमगादड़ का घर के भीतर आना बेहद अशुभ लक्षण है.
- आपके घर की छत पर कौवों और उल्लू का चिलाना या तेज आवाजें निकालना आने वाली विपत्ति का सूचक है.