Buri Nazar Utarne ke Upay: बच्चों को कभी नहीं लगेगी 'बुरी नजर', कर लें ये 4 अचूक उपाय; सुरक्षित रहेगी आपकी संतान
topStories1hindi1555943

Buri Nazar Utarne ke Upay: बच्चों को कभी नहीं लगेगी 'बुरी नजर', कर लें ये 4 अचूक उपाय; सुरक्षित रहेगी आपकी संतान

Buri Nazar Utarne ke Totke: बुरी नजर को मानना या न मानना ये इंसान की मान्यता पर निर्भर करता है. लेकिन कहते हैं कि अगर किसी को बुरी नजर लग जाए तो उसका सबकुछ खत्म होते देर नहीं लगती. आज हम बुरी नजर उतारने के 4 उपाय बताते हैं. 

 

Buri Nazar Utarne ke Upay: बच्चों को कभी नहीं लगेगी 'बुरी नजर', कर लें ये 4 अचूक उपाय; सुरक्षित रहेगी आपकी संतान

How To Cure Evil Eye: आपने अक्सर आसपास सुना होगा कि जब कोई बच्चा अचानक सुस्त या बीमार हो जाता है तो मां या घर की बुजुर्ग औरतें उसकी नजर आरती हैं. कई लोग नजर उतारने को अंधविश्वास मानते हैं. वहीं ज्योतिषविदों का कहना है कि हम चाहे मानें या न मानें लेकिन इस दुनिया में सारी चीजें मौजूद हैं. उन्हीं में से एक नकारात्मक ऊर्जा भी है, जिसे हम नजर बोल देते हैं. अगर किसी की बुरी नजर बच्चों को लग जाए तो बहुत परेशानियां हो सकती हैं.  आज हम आपको उन 4 अचूक उपायों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे को नजर लगने की स्थिति में आजमा सकते हैं.  


लाइव टीवी

Trending news