नई‍ दिल्‍ली: बेशुमार धन-दौलत का मालिक बनने की इच्‍छा है तो इसके लिए मां लक्ष्‍मी की कृपा होना बहुत जरूरी है. वहीं मां लक्ष्‍मी उन्‍हीं लोगों पर मेहरबान होती हैं जो कुछ खास आदतों के मालिक होते हैं, अच्‍छा आचरण करते हैं और सफलता पाने के लिए लगातार कोशिशें करते रहते हैं. महान अर्थशास्‍त्री और विद्वान आचार्य चाणक्‍य ने मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के कुछ खास तरीके बताए हैं, यदि उन पर अमल किया जाए तो व्‍यक्ति कुछ ही समय में अमीर बन सकता है. 


तुरंत अपना लें ये बातें 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विद्वान का करें सम्‍मान- आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि अमीर और सफल बनना चाहते हैं तो हमेशा विद्वान लोगों का सम्‍मान करें. उनकी बातें सुनें और उन्‍हें अपनाएं. संत-महात्‍माओं, विद्वानों का अपमान करने वालों से मां लक्ष्‍मी नाराज हो जाती हैं. 


समय का सदुपयोग करें: ऐसे लोग जो समय की अहमियत नहीं समझते हैं, वे अपने जीवन में कभी सफल और अमीर नहीं बन सकते हैं. ऐसे लोगों को वैभवहीन जीवन जीना पड़ता है. 


बुरी संगत से दूर रहें: नशा, जुआं जैसी बुरी आदतों वाले लोगों से दूर रहें. बुरे काम करने वाले लोगों को मां लक्ष्‍मी कभी पसंद नहीं करती हैं. ऐसे लोगों के पास यदि धन-वैभव पहले से हो तो बुरी संगत उसे भी बर्बाद कर देती है. 


यह भी पढ़ें: जान पर भारी पड़ सकता है गलत दिशा में इस दिन यात्रा करना, बिगड़ जाते हैं बनते काम!


दूसरों की बुराई न करें: दूसरों की बुराई करना जीवन को नकारात्‍मकता से भर देता है. वे दूसरों का बुरा सोचते-सोचते अपना भी बुरा सोचने लगते हैं. उनकी यह नकारात्‍मकता उन्‍हें ना तो सफल होने देती है और ना ही धनवान बनने देती है. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)