आज है चंद्र दर्शन, इस पूजन विधि से करेंगे अराधना, तो मिलेगा लाभ
Advertisement

आज है चंद्र दर्शन, इस पूजन विधि से करेंगे अराधना, तो मिलेगा लाभ

शास्त्रानुसार चंद्रमा को मनुष्य के ज्ञान, बुद्धि और मन का स्वामी ग्रह माना गया है. कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा का ग्रह कमजोर होता है, अगर वह आज के दिन विधि अनुसार चंद्रमा की पूजा करते तो उसके सारे ग्रह दोष शांत हो जाते हैं. 

आज है चंद्र दर्शन, इस पूजन विधि से करेंगे अराधना, तो मिलेगा लाभ

नई दिल्ली : हिंदू धर्म में कार्तिक मास को त्योहारों का महीना कहा जाता है. कार्तिक के बाद अगहन में भी शुक्ल पक्ष का खास महत्व है. अगहन माह में कई तरह के त्योहार मनाए जाते हैं, जिनकी हिंदू धर्म में काफी मान्यता है. आज यानि की 8 दिसंबर को चंद्र दर्शन का त्योहार मनाया जा रहा है. धार्मिक ग्रंथों के मुताबिक, आज के दिन चंद्रमा के दर्शन करने से कई सारे कष्टों का निवारण होता है और घर में सुख समृद्धि आती है. 

ज्ञान के स्वामी हैं चंद्र
शास्त्रानुसार चंद्रमा को मनुष्य के ज्ञान, बुद्धि और मन का स्वामी ग्रह माना गया है. कहा जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में चंद्रमा का ग्रह कमजोर होता है, अगर वह आज के दिन विधि अनुसार चंद्रमा की पूजा करते तो उसके सारे ग्रह दोष शांत हो जाते हैं. 

कैसे पता करें की चंद्र है कमजोर
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले अब भी कुंडली और ग्रहों की जानकारी रखते हैं, लेकिन शहरों में रहने वाले लोगों के लिए आज भी यह मुश्किल है. अगर आपको भी इस बात की जानकारी नहीं है कि आपकी जन्मपत्री में चंद्रमा नीच है या ऊंच तो इसके लिए आपको स्वयं को जानने की जरूरत है. मान्यता है कि जिन लोगों को गुस्सा जल्दी आता है और वह छोटी-छोटी बातों से तनाव में आ जाते हैं तो मान लीजिए आपकी कुंडली में चंद्रमा नीच है. ऐसे लोगों की मां को भी कई तरह की परेशानियां रहती हैं. कहा जाता है कि इन लोगों के पास मां लक्ष्मी भी ज्यादा देर तक नहीं रूकती है.

चंद्र दर्शन की पूजा विधि
चंद्र दर्शन के दिन चंद्रमा के उदय के साथ चंद्रमा का आह्वाहन, आचमन, अर्घ्य, स्नान करकर और रोली और चावल से तिलक कर पूजा करें. पूजा के दौरान चंद्र को फूल अर्पित करना न भूलें. फूल अर्पित करने के पश्चात धूप, दीप करके प्रसाद का भोग लगाएं और ग्रहण करें.

इस मंत्र का करें पाठ
चंद्र दर्शन पर भगवान चंद्रमा की पूजा समय 'ॐ क्षीरपुत्राय विद्महे अमृत तत्वाय धीमहि, तन्नो चन्द्र: प्रचोदयात॥' मंत्र का जप करें. पौराणिक मान्यता है कि चंद्र दर्शन के दौरान विधि-विधान से पूजा करने और मंत्र का जप करने से मानसिक तनाव से छुटकारा और गुस्से पर कंट्रोल रहता है.

Trending news