Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण खत्‍म होते ही करें अपनी राशि के अनुसार दान, नकारात्‍मकता से होगा बचाव
Advertisement

Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण खत्‍म होते ही करें अपनी राशि के अनुसार दान, नकारात्‍मकता से होगा बचाव

Lunar Eclipse 2022 Time in India: साल का पहला चंद्र ग्रहण आज 16 मई, सोमवार को लग रहा है. यह ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लग रहा है. ऐसे में इस दिन दान करने का महत्‍व और बढ़ जाता है. 

फाइल फोटो

Chandra Grahan Par Rashi Ke Anusaar Daan: चंद्र ग्रहण, सूर्य ग्रहण को हिंदू धर्म और ज्‍योतिष में शुभ नहीं माना गया है. इसलिए ग्रहण के बाद इसके नकारात्‍मक असर से बचने के लिए स्‍नान-दान किया जाता है. आज 16 मई 2022, सोमवार को लग रहा साल का पहला चंद्र ग्रहण वैशाख पूर्णिमा के दिन लग रहा है. पूर्णिमा के दिन भी दान करना बहुत फलदायी माना गया है. लिहाजा आज ग्रहण खत्‍म होने के बाद दान अवश्‍य दें. बेहतर होगा कि अपनी राशि के अनुसार दान दें. इससे मुसीबतों से बचाव होगा, पाप नष्‍ट होंगे और जीवन में सुख-समृद्धि आएगी. 

चंद्र ग्रहण के बाद करें राशि के अनुसार दान 

मेष राशि- मेष राशि के जातक चंद्र ग्रहण समाप्त होने के बाद चावल का दान करें. 

वृषभ राशि- वृषभ राशि के लोग दूध-दही, खीर का दान करें. 

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातक गाय को चारा खिलाएं. साथ ही संभव हो तो गाय की सेवा करें. 

कर्क राशि- कर्क राशि वालों के लिए गरीबों को चावल का दान करना शुभ फल देगा. 

सिंह राशि- सिंह राशि के जातक शक्‍कर का दान करें. 

कन्या राशि- कन्‍या राशि के जातक चंद्र ग्रहण के बाद गरीबों को गेहूं के आटे का दान करें. 

तुला राशि- तुला राशि के जातक ग्रहण के बाद दूध या शक्‍कर का दान करें. उनके लिए ग्रहण के दौरान ऊं क्रीं कालिके स्‍वाहा मंत्र का जाप करना भी लाभ देगा. 

यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2022: चंद्र ग्रहण देगा इन राशि वालों को खुशियों की सौगात, करियर में होगी तगड़ी तरक्‍की!

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि के जातक गरीबों को पैसे दान कर सकते हैं. साथ ही गायत्री मंत्र का जाप करें. 

धनु राशि - धनु राशि के जातक पीले वस्‍त्र या भोजन का दान करें. साथ ही विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करें. 

मकर राशि - इस राशि के जातक दूध-घी का दान कर सकते हैं. जल दान करना भी अच्‍छा रहेगा. 

कुंभ राशि - कुंभ राशि वाले काले तिल, काले कपड़े का दान करें. 

मीन राशि - मीन राशि वाले जातकों को ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए विष्‍णु सहस्‍त्रनाम का पाठ करना चाहिए. गरीबों को भोजन कराएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news