Trending Photos
नई दिल्ली: रुपया-पैसा, गाड़ी-बंगला और ऐसी तमाम चीजें व्यक्ति इसलिए पाना चाहता है ताकि वो खुशहाल जिंदगी (Happy Life) जी सके. इसके लिए वो कड़ी मेहनत भी करता है. कई बार सब कुछ इकट्ठा करने के बाद भी जिंदगी से सुख गायब ही रहता है. आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने कई ऐसी बातें बताईं हैं, जो आपकी जिंदगी में सुख-शांति (Happy and Peaceful Life) ला सकती हैं. आज जानते हैं चाणक्य नीति (Chanakya Niti) की ये अमूल्य सीख.
- आचार्य चाणक्य ने चाणक्य नीति में कहा है कभी भी कोई ऐसी चीज न खाएं, जो आपको पचे न. ऐसी चीजों का लगातार सेवन आपकी सेहत पर बहुत बुरा असर डालता है.
- अपमान ऐसी चीज होती है जिसे व्यक्ति कभी नहीं भूलता है, बल्कि वह बार-बार अपमान की उस घटना को याद करके मन में कड़वाहट भरता जाता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए बेहतर है कि कभी भी ऐसी जगह न जाएं जहां आपका सम्मान न हो.
यह भी पढ़ें: Lal Kitab Job Remedy: नहीं मिल रही है मनचाही नौकरी? बेहद कारगर हैं लाल किताब के ये आसान उपाय
- जिंदगी में कभी भी अपने परिजनों और दोस्तों के साथ ईगो न रखें क्योंकि इससे होने वाले नुकसान की भरपाई कभी नहीं होती है.
- जो व्यक्ति आपके समझाने पर भी न माने और गलत कदम उठाए, उसे न समझाएं. आपकी कोशिशें बेकार ही जाएंगी.
- ऐसे लोग जिनमें सच सुनने की हिम्मत न हो और सच सुनकर आपसे नाराज हो जाएं, उन्हें कभी न मनाएं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)