इस बार Dhanteras 2 नवंबर 2021 मंगलवार को है. मान्यता है इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में आर्थिक दिक्कतें हमेशा के लिए दूर हो सकती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सनातन धर्म में दिवाली पर्व की शुरुआत धनतेरस से मानी जाती है. इस बार धनतेरस (Dhanteras 2021) 2 नवंबर 2021 मंगलवार को है.
धर्म ग्रंथों के मुताबिक Dhanteras का पर्व कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. यह दिन किसी भी तरह की खरीदारी के लिए बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन धन के देवता कुबेर भगवान और धनवंतरी की पूजा विधि- विधान पूर्वक की जाती है.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो आप धनतेरस (Dhanteras 2021) पर कुछ खास उपाय करके इन संकटों से मुक्ति पा सकते हैं. इन उपायों को करने से परिवार में खुशहाली आती है और घर के सारे दुख दूर हो जाते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में:-
धनतेरस पर पीली धातु यानी सोना या पीतल खरीदने की प्रचलन है. अगर ये धातु न खरीद सकें तो धनिया और पीली कौड़ियां जरूर खरीदें. माना जाता है कि धनतेरस के दिन धनिया खरीदने से घर में लक्ष्मी जी का वास होता है. ऐसा करने से घर में आर्थिक संकट दूर हो जाते हैं.
गाय को भारतीय संस्कृति का आधार प्रतीक माना जाता है. धनतेरस (Dhanteras 2021) वाले दिन लोग अपने पशुओं विशेषकर गाय की पूजा करते हैं. गाय को लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. आप भी धनतेरस पर गाय की पूजा करें. इस उपाय को करने से परिवार के दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.
हल्दी को बहुत गुणकारी औषधि माना जाता है. धनतेरस वाले दिन आप बाजार गांठ वाली पीली हल्दी खरीदकर लाएं. इसके बाद उसे बिना सिले कपड़े में रखकर घर के मंदिर में स्थापित कर दें और फिर उसकी पूजा करें. इसके बाद उस हल्दी का दान कर दें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां घर से दूर हो जाती हैं और परिवार में खुशहाली बढ़ती है.
धनतेरस (Dhanteras 2021) पर माता लक्ष्मी, भगवान गणेश, धनपति कुबेर, भगवान धन्वंतरि और यमराज की पूजा करें. इनकी पूजा करने ये पंच देवता प्रसन्न होते हैं और घर पर बुरी शक्तियों का साया नहीं पड़ पाता. इससे परिवार में धनलाभ के योग बनते हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2021: करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में क्या दें? ये रहे शानदार ऑप्शंस, खुशी से आपको लगा लेंगी गले
दीपदान करना भारतीय संस्कृति में हमेशा से शुभ माना जाता है. ज्योतिष के मुताबिक धनतेरस (Dhanteras 2021) पर दीपदान का विशेष महत्व होता है. माना जाता है कि ऐसा करने से यमराज प्रसन्न होते हैं और परिवार में अकाल मृत्यु का योग टल जाता है.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV