Fengshui tips for married life: फेंगशुई चीनी वास्तुशास्त्र है जिसमें विभिन्न प्रकार की समस्याओं के  बहुत ही सटीक फार्मूले बताए गए हैं जिनका पालन करने से जीवन में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है. किसी भी परिवार में युवक युवती का धूमधाम से विवाह होने पर रिश्तेदार, बड़े बुजुर्ग, मित्र, शुभचिंतक यही आशीर्वाद देते हैं कि उनका जीवन खुशियों से भरा रहे और कभी किसी तरह की परेशानी न हो, लेकिन देखा जाता है कि उसके बाद भी कुछ परिवारों में दिक्कत बनी रहती है. इसका मुख्य कारण नव दंपत्ति जिस कमरे में रहते हैं वहां का वास्तु दोष है. यदि वह दोष दूर कर दिया जाए तो उनके जीवन में आ रही कटुता समाप्त हो जाती है और उनके जीवन की  झोली में खुशियां भरी रहती हैं. इसके लिए फेंगशुई में बहुत से उपाय बताए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमरा सजाने के पीछे की मान्यता
किसी भी परिवार में युवक का विवाह होने पर उसे अलग कमरा दिया जाता है और उस कमरे की सजावट भी ऐसी की जाती है कि दोनों को वहां रहते हुए प्रसन्नता का आभास हो और वह बिना किसी बाधा के अपना जीवन आगे बढ़ा सकें. उन्हें खुशहाल देखकर पूरा घर भी प्रसन्न बना रहता है. यदि आप भी ऐसा चाहते हैं और आप अपने घर में बेटे बहू के लिए कमरा तैयार करा रहे हैं तो फिर देर किस बात की है, इन छोटे छोटे उपायों के करने से आपको मनचाही मुराद हासिल हो सकती है. 


फेंगशुई टिप्स
1. फेंगशुई के शो पीसेज को बेडरूम के दायीं अथवा बायीं ओर की टेबल पर रखने से इनका आशीर्वाद प्राप्त होता है और पॉजिटिव एनर्जी में वृद्धि होती है. 
2. यंग कपल यानी नव विवाहितों का कमरा मकान के उत्तर और पश्चिम में होना चाहिए, इस कमरे की दीवारों पर हल्का फुल्का गुलाबी रंग का इस्तेमाल भी करना चाहिए. ऐसा करने से दोनों के बीच की आपसी अंडरस्टैंडिंग बढ़ेगी और परिवार में खुशहाली की बारिश होती रहेगी. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्‍य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)