पूरा Day बर्बाद कर सकती हैं Morning में जागते ही देखी गईं ये चीजें, जानें क्‍या करें और क्‍या न करें
Advertisement

पूरा Day बर्बाद कर सकती हैं Morning में जागते ही देखी गईं ये चीजें, जानें क्‍या करें और क्‍या न करें

सुबह जागते ही जंगली जानवरों की फोटो या जूठे बर्तन देखना अच्‍छे-भले दिन को भी बर्बाद कर सकता है. जागने के बाद सबसे पहले अपनी हथेलियों को देखना चाहिए.

(फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली: कहते हैं कि दिन (Day) की अच्‍छी शुरुआत (Good Start) पूरे दिन को बेहतर बना देती है. यही वजह है कि चाहे धर्म-शास्‍त्र हों, वास्‍तु (Vastu) हो या सेल्‍फ हेल्‍प बुक (Self Help Book) सभी में सुबह (Morning) की शुरुआत को लेकर खास नियम (Rules) बताए गए हैं. यदि दिन की अच्‍छी शुरुआत करना चाहते हैं तो इनका जरूर ध्‍यान रखना चाहिए. इससे व्‍यक्ति का हर दिन खुशहाल बनता है और व‍ह हर काम में सफल होता है. जाहिर है ऐसा न करने पर विपरीत असर देखने को मिलता है. 

  1. सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां 
  2. हो सकता है पूरा दिन खराब 
  3. जागने के बाद हथेलियों के करें दर्शन 

सुबह भूलकर भी न देखें ये चीजें 

- सुबह उठते ही आइने में अपना चेहरा न देखें और ना ही उबासियां लें. जल्‍दी मुंह-हाथ धोकर तरोताजा हो जाएं. 
- बेडरूम में कार्टून या हिंसक जानवरों की तस्‍वीरें गलती से भी न लगाएं. सुबह-सुबह इन पर नजर पड़ना पूरा दिन बर्बाद कर सकता है. बच्‍चों के कमरे में भी इस बात का खास ध्‍यान रखें. 
- अपने पालतू जानवरों को अपने साथ सुलाना और सुबह जागते ही उन्‍हें देखने को वास्‍तु में उचित नहीं बताया गया है. 
- सुबह जागते ही अपनी या किसी की भी छाया भी नहीं देखनी चाहिए. यदि जागते ही सूर्य के दर्शन करते हैं तो कोशिश करें कि पश्चिम दिशा में अपनी परछाई न देखें. 
- सुबह-सुबह जूठे बर्तन देखना या जागते ही टॉयलेट का कमोड देखना भी अच्‍छा नहीं होता है. इससे बचें. 

यह भी पढ़ें: एक-दूजे के लिए ही बने होते हैं इन राशियों के लोग, Astrology से जानें Best Couple की Zodiac Sign

ये काम करने से बन जाएगा दिन 

धर्म-शास्‍त्रों में कहा गया है कि सुबह उठते ही सबसे पहले अपनी हथेलियों के दर्शन करें. इनमें घनश्याम, सरस्वती और लक्ष्मी का वास होता है. हथेलियां देखने के बाद भगवान का नाम लेकर इन्‍हें अपने चेहरे पर लगाएं. हो सके तो छोटी सी प्रार्थना कर लें. चेहरे पर मुस्‍कान लाएं. पानी पिएं और हो सके तो सूर्य के दर्शन करें. सूर्योदय से पहले उठने वाले लोग चंद्रमा के दर्शन कर सकते हैं. सुबह की शुरुआत इस तरीके से करने पर पूरा दिन सकारात्‍मक ऊर्जा से भरा और खुशहाल रहता है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news