Chhath Puja 2024 Wishes: गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू... इन खास मैसेज से अपनों को दें छठ महापर्व की शुभकामनाएं
Happy Chhath Puja 2024 Wishes Quotes in Hindi, Bhojpuri: आज यानी 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों, परिजनों, रिश्तेदारों, करीबियों को इन स्पेशल मैसेज से छठ की शुभकामनाएं दे सकते हैं...
Chhath Puja Wishes 2024 Quotes Messages: आज यानी 5 नवंबर को नहाय खाय के साथ छठ महापर्व की शुरुआत हो गई है. बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखण्ड समेत देश के कई राज्यों से लेकर विदेशों में भी छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. चार दिनों तक चलने वाले छठ पूजा के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन संध्या अर्घ्य और चौथे दिन उषा अर्घ्य देकर संपन्न किया जाता है. इस खास मौके पर आप इन सुंदर मैसेज से अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, करीबियों को छठ महापर्व की शुभकामनाएं दें.
1. गेहूं का ठेकुआ, चावल के लड्डू
खीर, अन्नानास, नींबू और कद्दू
छठी मैया करे आपकी हर मुराद पूरी
छठ पूजा की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2024: नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ का महापर्व, जानें पूजा का समय, नियम और महत्व
2. ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो जी और छठी मैया के गुण गाओ
छठ पूजा की शुभकामनाएं
3. छठी मैया की कृपा से आपकी संतान की उम्र हो लंबी।
हर दुख-रोग से मिले मुक्ति, सूर्यदेव करें आपकी हर कामना की पूर्ति।।
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
4. रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए आपके द्वार,
सुख, सम्पत्ति और खुशियां मिले आपको अपार,
यूं ही बीते आपका छठ का त्योहार
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं
5. ई छठी मईया के आशीर्वाद ह
रउरा हमरा के अंतहीन देख सकेनी
जे दोसरा से नफरत के पनाह राखेला
खाली हार ओह लोग के हाथ में आवेला
दोसरा के ख्याल राखे के चाहीं
छठवीं माई ओकरा पर हमेशा दयालु रहेली
6. खुशियों का त्योहार आया है
सूर्य देव से सब जगमगाया है
खेत खलिहान धन और धान
यूं ही बनी रहे हमारी शान।
छठ पूजा की शुभकामनाएं
7. मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार।
छठ पूजा की शुभकामनाएं
8. छठ पूजा आइल बनके उजाला
खुल जाए रउआ किस्मत के ताला
हमेशा रउआ पर रहे मेहरबान ऊपर वाला
इहे दुआ करता आपके चाहने वाला
छठ पूजा के हार्दिक शुभकामना
9. रज की पूजा, जल की धार,
छठ का त्यौहार लाए खुशियों की बहार।
छठ मईया का आशीर्वाद मिले बार-बार,
हर मन में हो उमंग, हर घर में प्यार।
यह भी पढ़ें: Diamond: किन लोगों के लिए शुभ होता है हीरा? जान लें पहनने के नियम, फायदे और नुकसान
10. प्रकृति के पूजा करे के चाहीं
आपन दिल में विश्वास आ प्रेम से भरीं
छठ पूजा के शुभ अवसर पर
एक दूसरा के दिल से याद करीं
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)