हथेली की ये खास बात बताती है जीवन में कितना मिलेगा सम्मान और पैसा! ऐसे करें चेक
Moles on Palm: हथेली पर तिल का होना धन-संपत्ति को लेकर अहम संकेत देता है. यदि तिल हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक किसी शुभ स्थान पर हो तो जातक अपने जीवन में हर सुख पाता है. उसे खूब सफलता, सम्मान और पैसा मिलता है.
Hastrekha Shastra: हस्तरेखा शास्त्र हथेली की बनावट, रेखाओं, आकृतियों, निशानों और तिल के जरिए भविष्य, स्वभाव-व्यवहार बताता है. ये चीजें आने वाले समय को लेकर बहुत अहम संकेत देती हैं. जिस तरह शरीर के विभिन्न हिस्सों में तिल होते हैं, वैसे ही कई लोगों की हथेली में भी तिल होते हैं. आज जानते हैं कि हथेली के अलग-अलग हिस्सों या उंगली पर मौजूद तिल क्या शुभ-अशुभ संकेत देते हैं.
तिल से जानें भविष्य
- हस्तरेखा शास्त्र में तर्जनी उंगुली पर तिल का होना बेहद शुभ माना गया है. ऐसे लोगों को जीवन में खूब धन-दौलत और सुख मिलते हैं. वे लग्जरी लाइफ जीते हैं.
- जिन लोगों की मध्यमा उंगली पर तिल होता है वे खासे तेज होते हैं और हमेशा महंगी चीजें खरीदते हैं. ये लोग भी आमतौर पर लग्जरी लाइफ जीते हैं.
- यदि अंगूठे पर तिल हो तो ऐसे लोग कारोबार में खूब सफलता पाते हैं. साथ ही वे साहित्य और कला में रुचि रखने वाले होते हैं.
- सबसे छोटी उंगली पर तिल होना व्यक्ति के सम्मानजनक पद पर पहुंचने का संकेत देता है. ऐसे लोग आकर्षक पर्सनालिटी के मालिक होते हैं.
यह भी पढ़ें: 4 दिन में पलटी मारने वाली है इन राशि वालों की किस्मत! सूर्य बरसाएंगे पैसा ही पैसा
- जिन लोगों की रिंग फिंगर पर तिल हो उन्हें पैसा तो खूब मिलता है, लेकिन 40 की उम्र के बाद मिलता है. ये लोग अपनी काबिलियत की दम पर ऊंचा पद पाते हैं.
- यदि गुरु पर्वत पर तिल हो तो जातक अपने जीवन में हर सुख पाता है.
- शनि पर्वत पर तिल का होना व्यक्ति के मेहनत और बुद्धिमानी की दम पर अकूत धन-संपत्ति कमाने का संकेत है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)