Horoscope September 04, 2021: फायदेमंद साबित होगा शनिवार, इन राशि वालों के लिए खुल जाएंगे उन्नति के द्वार
Advertisement
trendingNow1978780

Horoscope September 04, 2021: फायदेमंद साबित होगा शनिवार, इन राशि वालों के लिए खुल जाएंगे उन्नति के द्वार

राशिफल 04 सितंबर, 2021: चलिए जानते हैं कि मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के जातकों के लिए शनिवार कैसे रहने वाला है.

राशिफल 04 सितंबर, 2021 (फाइल फोटो).

नई दिल्ली: सभी 12 राशि के जातकों के लिए शनिवार बेहद फायदेमंद साबित होगा. इस दिन उन्नति के द्वार आपके लिए खुल जाएंगे. आप सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए आगे कदम बढ़ाएंगे. बस आपको अपना कोई भी फैसला लेने से पहले दो बार जरूर सोचना है. चलिए एस्ट्रो गुरु बेजान दारुवाला के पुत्र चिराग दारुवाला से जानते हैं कि आपके लिए शनिवार कैसा रहेगा.

  1. आपके लिए फायदेमंद साबित होगा शनिवार
  2. खुल जाएंगे उन्नति के नए-नए द्वार
  3. आपकी बुद्धी हर काम में साथ देगी

मेष (Aries): यश प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है. ऑटोमोबाइल से जुड़े लोगों को फायदा होगा. सामान्य तौर पर धन प्राप्ति हो सकती है. अगर आप खरीदारी पर जाएं तो जरूरत से ज्यादा जेब ढीली करने से बचें. जरूरतमंदों की मदद करके संतुष्टि होगी.

वृषभ (Taurus): आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी रहेगी. आपके सोचे हुए काम पूरे हो सकते हैं. प्रॉपर्टी डीलर के लिए शनिवार अधिक फायदेमंद रहेगा. आप किसी बिजनेस ट्रिप पर जा सकते हैं. सोच-विचार कर ही किसी बड़े फैसले को अंतिम रूप दें.

मिथुन (Gemini): शनिवार को आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं. कुछ राजनीतिक लोगों से मुलाकात आपकी लोकप्रियता को बढ़ाएगी. कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर हाथ लग सकते हैं. आर्थिक लाभ के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. गृह नवीनीकरण पर व्यय हो सकता है.

कर्क (Cancer): आपका दिन सुख-सुविधाओं के साथ गुजरने का संकेत है. आपके पास दूसरों पर बेहद मजबूत छाप छोड़ने की क्षमता है. प्रॉपर्टी डील से आपको बड़ी आमदनी होने की उम्मीद है. व्यवसायिक क्षेत्र में लाभ की अपेक्षा मेहनत की अधिकता रहेगी.

ये भी पढ़ें:- लड़की के पेट से निकला 2 किलो बालों का गोला, सर्जरी करने वाले डॉक्टर्स भी हैरान

सिंह (Leo): शनिवार आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा. किसी बड़े लक्ष्य को हासिल करनें के लिए आपको किसी के मदद की आवश्यकता होगी. बचत योजना में निवेश लाभदायक रहेगा. काम के सिलसिले में आपको बारीकियों का ध्यान रखना होगा.

कन्या (Virgo): आप आत्मनिर्भरता की ओर कदम बढ़ाएं. साहित्य से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा है. आपका किया गया श्रम सार्थक होगा. आप कोई प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं. किसी नजदीकी मित्र की सलाह आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

तुला (Libra): भाग्य की अपेक्षा कर्म पर ज्यादा विश्वास रखें. थोड़ा समय अकेले में बिताएं, आपके लिए अच्छा रहेगा. आय बढ़ने के आसार रहेंगे. चालू काम में प्रगति होगी. युवाओं को विदेश में मिल रहे काम के अवसर आकर्षित कर सकते हैं. नौकरी करनें वालों के लिए दिन अच्छा रहेगा.

वृश्चिक (Scorpio): आपकी बुद्धी हर काम में साथ देगी. कार्यक्षेत्र में किसी काम का परिणाम शानदार रहेगा. किसी अन्य तरीके से धन लाभ होगा. ऋण संबंधी मामलों में प्रगति होगी. करियर को लेकर युवाओं को थोड़ा खुद में बदलाव लाने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:- पहले सेक्स डॉल से की शादी, अब ऐशट्रे को बनाना चाहता है पार्टनर! सब हैरान

धनु (Sagittarius): शनिवार आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा. आपको अपनी योग्यता के मुताबिक लाभ मिलने के पूरे योग हैं. पैसों और बिजनेस के मामलों पर ध्यान देना होगा. घर में उपयोग होने वाली वस्तुएं खरीद सकते हैं. इस राशि के अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.

मकर (Capricorn): आपके आसपास चहल-पहल बनी रहेगी. महिलाओं को कोई खास खुशखबरी मिल सकती है. जो लोग पहले से बिजनेस में हैं, उनके लिए शनिवार कोई अच्छी सूचना लाएगा. किसी नई खरीददारी से आपकी खुशी बढ़ने की संभावना है.

कुंभ (Aquarius): आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा. दूसरों की राय को गौर से सुनें. अगर आप वाकई फायदा चाहते हैं तो कारोबारी सौदे सोच-विचार कर हाथ में लें. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों का कार्य समय से पूरा हो जाएगा.

मीन (Pisces): आपका दिन सुनहरा रहने वाला है. समाज में अच्छे काम करने से लोग आपकी प्रसंशा करेंगे. आपको इनकम में बढ़ोतरी के लिए किसी की मदद मिल सकती है. व्यापार में लाभ मिल सकता है. ऑफिस का काम रोज की तुलना में बेहतर तरीके से होगा.

LIVE TV

Trending news