Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर कीजिए वृंदावन धाम की वर्चुअल यात्रा, ये है तरीका
Advertisement
trendingNow1726619

Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर कीजिए वृंदावन धाम की वर्चुअल यात्रा, ये है तरीका

भक्त वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की वर्चुअल यात्रा ZOOM ऐप या यूट्यूब चैनल के माध्यम से भगवान के दर्शन कर सकते हैं. भक्तों को कार्यक्रम का लाइव लिंक भेजा जाएगा.

Janmashtami 2020: जन्माष्टमी पर कीजिए वृंदावन धाम की वर्चुअल यात्रा, ये है तरीका

मथुरा: जन्माष्टमी (Janmashtami 2020) के मौके पर वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की तरफ से आज मंगलवार को वृंदावन की वर्चुअल यात्रा का आयोजन किया जाएगा. दरअसल कोरोना महामारी की वजह से प्रशासन ने वृंदावन के मंदिरों में दर्शन करने जाने पर रोक लगा दी है इसीलिए शारीरिक रूप से पहुंच कर किसी भी मंदिर में दर्शन करना संभव नहीं है.

लेकिन आपको इसकी थोड़ी भी चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि वृंदावन का चंद्रोदय मंदिर सभी भक्तों की इच्छा को ध्यान में रखते हुए एक 'वर्चुअल यात्रा' करवा रहा है. जिसमें वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के दर्शन आप घर बैठे ही कर पाएंगे. वर्चुअल यात्रा का आयोजन आज शाम साढ़े 5 बजे से साढ़े 6 बजे के दौरान किया जाएगा.

भक्त वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर की वर्चुअल यात्रा ZOOM ऐप या यूट्यूब चैनल के माध्यम से कर सकते हैं. भक्तों को लाइव कार्यक्रम का लिंक भेजा जाएगा. 

ये भी पढ़े- मंगलवार का महाउपाय: इसे करते ही बजरंग बली दूर करेंगे हर संकट, बनेंगे बिगड़े काम

कार्यक्रम में शामिल मुख्य मंदिर जिनके दर्शन होंगे:
-वैष्णो देवी मंदिर 
-वृंदावन चंद्रोदय मंदिर
-प्रेम मंदिर
-इस्कॉन 
-कृष्ण बलराम वृक्ष
-कालिया दह
-मदन मोहन
-श्री बांके बिहारी 
-राधा दामोदर
-निधिवन
-राधा गोपीनाथ 
-चीर घाट
-यमुना जी

LIVE TV

Trending news