Jyotish Shastra: ऐसे संकेतों को न करें नजरअंदाज, राहु की स्थिति हो सकती है अशुभ; ऐसे करें दुष्प्रभावों को कम
Advertisement

Jyotish Shastra: ऐसे संकेतों को न करें नजरअंदाज, राहु की स्थिति हो सकती है अशुभ; ऐसे करें दुष्प्रभावों को कम

Rahu Dasha 2023: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि कुंडली में राहु दोष होता है तो आपके जीवन में अलग-अलग तरीके की मुसीबतें आना शुरु हो जाती हैं. इसके साथ ही आपके जीवन और घर पर इसका बुरा असर दिखाई देते हैं. 

 

राहु से बचने के उपाय

kharab rahu se bachne ke upay: नवग्रहों में एक ग्रह है राहु, जिसका नाम सुनते ही मन में बुरे-बुरे विचार आने लग जाते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि किसी व्यक्ति की कुडंली में राहु दोष होता है तो व्यक्ति के जीवन में उतराव-चढ़ाव आने लगते हैं. बनते काम बिगड़ जाते है, डर जाना या फिर शरीरिक दोषों से ग्रसति हो जाते हैं, यदि आपको भी लंबे समय से ऐसा कुछ दिखाई दे रहा है तो उसे नजरअंदाज मत करें और उसके दुष्प्रभावों को कैसे कम कर सकते हैं आइए जानते हैं. 

राहु के अशुभ होने के संकेत: 

- यदि कुंडली में राहु खराब है तो जातक नशे की लत का आदि हो जाता है.

- घर में कांच या पत्थर की वस्तुएं टूटने लग जाती है. 

- जातक चिड़चिड़ी प्रवृत्ति का हो जाता है और बात-बात में निराश रहने लग जाता है. 

- आपसी मित्र ही धोखे देने लग जाते हैं, गुप्त शत्रु बनने लग जाते है

- यदि आपके घर का बॉथरूम- टॉयलेट का गंदा या टूटा-फूटा होना भी घर पर राहु की दशा खराब करता है. 

- यदि आपके घर पर अक्सर लाइट या स्विच खराब रहती है तो आपके घर पर राहु दोष हैं. 

खराब राहु से बचने के उपाय: 

- यदि आपकी कुंडली में राहु खराब है तो आप हर शनिवार का व्रत करें. अपने घर के मन्दिर में राहु यंत्र की स्थापना करके रोज उसकी विधि-विधान से पूजा करें. इससे काफी फर्क पड़ेगा. 

- हिंदू ज्‍योतिष के मुताबिक चांदी के 2 छोटे-छोट सांप बनवाकर बहते जल में प्रवाहित करने से भी राहु दोष से मुक्ति मिलती है. 

- राहु की शांति के लिए बीजमंत्र: ऊं भ्रां भ्रीं भ्रौं सः राहवे नमः का  जाप करें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news