नई दिल्‍ली: रत्न ग्रहों पर सीधा असर डालते हैं. ज्योतिष में विस्‍तार से इनके लाभ-हानि और इनसे जुड़े उपायों के बारे में बताया गया है. ऐसा ही एक रत्न है माणिक्य (Manikya). चूंकि सूर्य अग्नि प्रधान ग्रह है और माणिक्य उसका प्रमुख रत्न है. लिहाजा माणिक्‍य बहुत शक्तिशाली रत्न  (Manikya Stone) है. यह आंखों, हड्डियों, ह्रदय और नाम-प्रतिष्‍ठा पर सीधा असर डालता है. माणिक्य कई रंगों का होता है, लेकिन गुलाबी रंग का माणिक्य काफी प्रभावशाली होता है और जल्‍दी असर दिखाता है. हालांकि यह असर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों हो सकते हैं. 


कैसे पहनें माणिक्य 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमेशा गुलाबी या लाल रंग के पारदर्शी माणिक्य को ही पहनने के लिए चुनें. इसे सोने या ताम्बे में पहनना चाहिए. इसे रविवार के दिन दोपहर में अनामिका अंगुली में धारण करना अच्‍छा होता है.


यह भी पढ़ें: Tuesday को करें ये कुछ खास Upaay, मिलेगी संकटमोचक Hanuman Ji की कृपा


माणिक्य पहनने के फायदे-नुकसान 


माणिक्‍य (Manikya Stone) पहनने से होने वाली लाभ-हानि पहचानना काफी आसान है. लाभ होने की स्थिति में चेहरा चमकने लगता है और आत्मविश्वास बढ़ जाता है. वहीं राजकीय और प्रशासन से जुड़े कामों में विशेष लाभ होने लगता है. पिता और परिवार से रिश्ते अच्छे होने लगते हैं. इसके नकारात्‍मक असर को जानना है तो इसे शारीरिक समस्‍याओं से जान सकते हैं, जैसे- इसे पहनने के बाद लगातार सर में दर्द होने लगता है. हड्डियों में और आंखों में समस्या होने लगती हैं. इसके अलावा मानहानि और पारिवारिक जीवन में समस्याएं आना भी इसके नकारात्‍मक प्रभाव की निशानी हैं. 


माणिक्‍य पहनते समय रखें इन बातों का ध्‍यान 


यदि माणिक्‍य पहन रहें हैं तो इसके साथ हीरा, नीलम, गोमेद और लहसुनियां कभी नहीं पहनना चाहिए. वहीं माणिक्य के साथ पीला पुखराज धारण करना सर्वोत्तम होता है. इसके अलावा कुछ और बातों का भी ध्‍यान रखना चाहिए. 


- कोशिश करें कि कुंडली दिखाकर ही माणिक्‍य या अन्‍य कोई भी रत्न धारण करें. यदि  कुंडली नहीं है तो जरूरत के अनुसार माणिक्य धारण कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए विशेषज्ञ से परामर्श लें कि इससे आपको इससे कोई नुकसान तो नहीं होगा.
- मेष, सिंह और धनु लग्न में माणिक्य पहनना सर्वोत्तम होता है. वहीं कर्क, वृश्चिक और मीन लग्न में यह साधारण परिणाम देता है.
- वृषभ लग्न में विशेष दशाओं में ही माणिक्य धारण कर सकते हैं.
- कन्या, मकर, मिथुन, तुला और कुम्भ लग्न में माणिक्य धारण करना खतरनाक हो सकता है.
- जिन लोगों को उच्च रक्तचाप या ह्रदय रोग है उन्हें बहुत सोच-समझकर और विशेषज्ञ से परामर्श के बाद ही माणिक्य पहनना चाहिए.
- जिन लोगों के सम्बन्ध पिता के साथ ठीक नहीं हैं, उनके लिए भी माणिक्य पहनना हानिकारक हो सकता है. 
- जो लोग शनि से सम्बंधित क्षेत्रों में हैं, उन्हें भी माणिक्य धारण नहीं करना चाहिए.


(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)