Miraculous Hanuman Temple: इस चमत्कारिक मंदिर में सिर के बल उल्टे खड़े हैं हनुमान जी, जानिए वजह
हनुमान का एक चमत्कारिक मंदिर (Miraculous Hanuman Temple) ऐसा भी है जिसमें वे उल्टे खड़े हैं. सिर के बल उल्टे खड़े हनुमान जी की इस प्रतिमा (Hanuman Ji Statue) के पीछे एक रोचक वजह है.
- मप्र में है हनुमान का चमत्कारिक मंदिर
- मंदिर में स्थापित है उल्टे खड़े हनुमान की प्रतिमा
- यहीं से पाताल लोक में गए थे हनुमान जी
Trending Photos

नई दिल्ली: रामभक्त हनुमान (Hanuman) के चमत्कारों की कहानियां अनगिनत हैं. इनमें से कई चमत्कार तो आज भी मौजूद हैं और उनके पीछे के रहस्य आज भी अनसुलझे हैं. देश के कुछ हनुमान मंदिर (Hanuman Temple) तो बेहद खास और चमत्कारिक हैं. ऐसा ही एक मंदिर मध्य प्रदेश में है, जहां पवनपुत्र हनुमान की उल्टी मूर्ति (Ulti Statue) स्थापित है. यहां सिर के बल उल्टे खड़े हनुमान की ही पूजा होती है. दूर-दूर से लोग इस मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करके उनकी कृपा पाने के लिए आते हैं.