Kundali Dosh: भरपूर मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही कामयाबी, कुंडली में हो सकते हैं ये 6 गंभीर दोष; जान लें प्रकार और निवारण के उपाय
topStories1hindi1622753

Kundali Dosh: भरपूर मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही कामयाबी, कुंडली में हो सकते हैं ये 6 गंभीर दोष; जान लें प्रकार और निवारण के उपाय

Kundali Dosh: अगर भरपूर मेहनत के बावजूद आपको उसका उचित प्रतिफल नहीं मिल रहा है तो इसके पीछे कुंडली दोष हो सकता है. इस प्रकार के 6 दोषों और उनके उपाय के बारे में आज आपको जानना चाहिए. 

Kundali Dosh: भरपूर मेहनत के बावजूद नहीं मिल रही कामयाबी, कुंडली में हो सकते हैं ये 6 गंभीर दोष; जान लें प्रकार और निवारण के उपाय

Kundali Dosh ke Prakar: सनातन धर्म (Hindu Dharma) में जीवन में सफल होने के लिए मेहनत को सबसे जरूरी तत्व बताया गया है. कहा गया है कि मेहनत के बिना जिंदगी में कोई भी काम नहीं किया जा सकता. इसके साथ व्यक्ति की कुंडली की अहमियत के बारे में भी बात की गई है. किसी व्यक्ति के जन्म, तारीख और स्थान के आधार पर उसकी कुंडली का निर्माण होता है. कहते हैं कि अगर भरपूर मेहनत के बावजूद कोई व्यक्ति जीवन में सफल नहीं हो रहा तो इसके पीछे उसका कुंडली दोष हो सकता है. पौराणिक ग्रंथों में इस तरह के 6 कुंडली दोषों (Kundali Dosh) का वर्णन किया गया है, जिनकी वजह से इंसान को हर समय परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. आइए जानते हैं कि वे 6 कुंडली दोष कौन से हैं. 


लाइव टीवी

Trending news