Lord Shiva: भोलेशंकर की पूजा में इन 5 पत्तों को करें शामिल, फिर देखें कैसे शिवजी बरसाते हैं कृपा
Advertisement
trendingNow11699905

Lord Shiva: भोलेशंकर की पूजा में इन 5 पत्तों को करें शामिल, फिर देखें कैसे शिवजी बरसाते हैं कृपा

Lord Shiva Favorite Leaves: त्रिदेवों में केवल भगवान शिव ही ऐसे हैं, जो बेहद जल्द प्रसन्न हो जाते हैं. यही वजह है कि भक्त उन्हें भोलेनाथ कहते हैं. भगवान शिव को कई उपायों से प्रसन्न किया जा सकता है. आज ऐसी ही एक पूजा विधि के बारे में बताएंगे.

शिव की पूजा

How to Pleased Lord Shiva: भोलेशंकर की पूजा-अर्चना किसी भी दिन की जा सकती है. वह अपने भक्तों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं. भगवान भोलेनाथ की जो भक्त सच्चे मन से पूजा-पाठ करता है. शिवजी उन पर अपनी कृपा बरसाते हैं और उनकी हर मुराद पूरी करते हैं. भगवान शिव की पूजा करते समय शिवलिंग पर कई चीजों चढ़ाई जाती हैं. इनमें कई तरह के पत्ते भी शामिल होते हैं. ऐसे में आज आपको उन पत्तों के बारे में बताएंगे, जिनको पूजा करते समय चढ़ाया जाए तो शिव शंभु खुश होकर कृपा बरसाते हैं.

शमी

भगवान शिव को शमी के पत्ते अत्यंत प्रिय हैं. अगर आप भोले भंडारी की कृपा पाना चाहते हैं तो इसके पत्ते और फूल दोनों दोनों चढ़ा सकते हैं. इसे अलावा अपामार्ग के पौधे के पत्ते को भी शिवलिंग पर चढ़ाया जा सकता है. ऐसा करने से सुख-समृद्धि द्वार खुलते हैं.

पीपल

पीपल के पत्ते को भी शिवजी की पूजा करते समय उनको अर्पित किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि सोमवती अमावस्या के दिन तो पीपल के पेड़ और शिव दोनों की ही पूजा अर्चना करनी चाहिए. ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.

धतुरा

धतुरे का पत्ता और फल दोनों की शिवजी की पूजा करते समय चढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा भांग और दुर्वा चढ़ाने से भी शिवजी की कृपा प्राप्त होती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news