New Year 2025: साल 2025 में राहु की बरसेगी इनसभी पर कृपा, जानें किसे मिलेगी मनचाही सफलता
Advertisement
trendingNow12557889

New Year 2025: साल 2025 में राहु की बरसेगी इनसभी पर कृपा, जानें किसे मिलेगी मनचाही सफलता

New Year 2025: अंकज्योतिष के मुताबिक नया साल यानि कि 2025 बहुत ही खास और शुभ माना जा रहा है. ऐसे में सभी जातकों को यह जानने की कोशिश है कि आखिर किसके लिए ज्यादा शुभ रहेगा नया साल 2025. किसकी कुंडली में राहु का होगा शुभ असर तो किसके लिए न्याय की बात करेंगे शनि. तो चलिए जानते हैं.

New Year 2025: साल 2025 में राहु की बरसेगी इनसभी पर कृपा, जानें किसे मिलेगी मनचाही सफलता

New Year 2025: साल 2024 का अंतिम महीना चल रहा है और जल्द ही नया साल 2025 शुरू हो जाएगा. नया साल लोगों के लिए नई खुशियां और उम्मीदें लेकर आने वाला है. नए साल न सिर्फ इंसानों की चाल बदलेगा बल्कि कई नए साल में ग्रहों का भी गोचर होगा. ग्रहों के गोचर के कारण लगभग सभी जातक के जीवन पर शुभ और अशुभ असर दोनों देखने को मिल सकता है.

नया साल है बहुत ही शुभ

अंकज्योतिष के मुताबिक नया साल यानि कि 2025 बहुत ही खास और शुभ माना जा रहा है. ऐसे में सभी जातकों को यह जानने की कोशिश है कि आखिर किसके लिए ज्यादा शुभ रहेगा नया साल 2025. किसकी कुंडली में राहु का होगा शुभ असर तो किसके लिए न्याय की बात करेंगे शनि. तो चलिए जानते हैं.

नए साल में ये तारीख है खास

दरअसल, साल 2025 में कुछ तारीख बहुत खास है. इन तारीखों में से 4, 5, 6, 13, 14, 15, 22, 23 और 24 तारीख को पैदा होने वाले लोग बहुत ही लकी होंगे. क्योंकि इन राशियों पर राहु की कृपा बरसने वाली है. मान्यता के मुताबिक राहु जिस भी व्यक्ति अपना शुभ नजर डालता है वैसे लोग मालामाल हो जाते हैं.

घर में होगी धन की वर्षा

अंकज्योतिष की मानें तो राहु जब भी किसी को देता है छप्पड़फाड़ के धन की वर्षा करवाता है. ऐसे में राहु की शुभ दृष्टि के कारण इन तारीख पर जन्में लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा बल्कि सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. इनके जीवन में पैसा ही पैसा होगा. इसके अलावा राहु के प्रभाव के कारण करियर में ऊंचाइयां मिलेंगी. 

राहु बरसाएगा धन

माना जाता है कि जिस भी व्यक्ति की कुंडली में राहु सही स्थान पर बैठ जाता है उसे लक्ष्य प्राप्ति करने में मदद मिलती है. साथ ही हमेशा किसी न किसी खुशखबरी भरी संदेश आती रहती है. ऐसे में नया साल यानि की 2025 इन तारीख पर जन्में लोगों के लिए काफी शुभ हो सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news