Numerology: चाहते हैं सफलता तो, नया साल 2025 में किस भाग्यांक के लोग पहने कौन सा रत्न
Advertisement
trendingNow12558217

Numerology: चाहते हैं सफलता तो, नया साल 2025 में किस भाग्यांक के लोग पहने कौन सा रत्न

Numerology: अंकों की गिनती पर ही अंकशास्त्री किसी भी इंसान के भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. अंक शास्त्र के मुताबिक ही भाग्यांक के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि नया साल यानि कि साल 2025 में किस जातक के लिए कौन सा रंग शुभ है.

Numerology: चाहते हैं सफलता तो, नया साल 2025 में किस भाग्यांक के लोग पहने कौन सा रत्न

Numerology: अंकशास्त्रियों के मुताबिक अंको का जीवन में बहुत ही बड़ा खेल होता है. अंकशास्त्र में मूलांक और भाग्यांक का बहुत ही बड़ा महत्व होता है. अंकों की गिनती पर ही अंकशास्त्री किसी भी इंसान के भविष्य के बारे में जानकारी देते हैं. अंक शास्त्र के मुताबिक ही भाग्यांक के आधार पर हम आपको बता रहे हैं कि नया साल यानि कि साल 2025 में किस जातक के लिए कौन सा रंग शुभ है.

भाग्यांक के अनुसार साल 2025 में लकी रंग और रत्न

भाग्यांक 1 पर सूर्य का प्रभाव दिखता है. ऐसे लोगों के लिए साल 2025 में शुभ रंग सुनहरा, नारंगी और लाल होता है. वहीं अगर शुभ रत्नों की बात करें तो भाग्यांक 1 के जातक माणिक होगा. क्योंकि ऐसा करने से नेतृत्व की क्षमता बढ़ जाएगी. यानि कि भाग्यांक 1 के जातक आत्मविश्वास और ऊर्जा को बढ़ाने के लिए माणिक का धारण करें.

भाग्यांक 2 और 3 के लिए क्या है शुभ

भाग्यांक 2 के जातक पर चंद्रमा का प्रभाव देखने को मिलता है. इनके लिए शुभ रंग सफेद, नीला है. वहीं अगर रत्नों की बात करें तो साल 2025 में इनके लिए शुभ रत्न मोती है. भाग्यांक 3 पर गुरु यानि कि बृहस्पति का प्रभाव देखा जाता है. ऐसे जातकों के लिए शुभ रंग पीला और सुनहरा होता है. इनके लिए शुभ रत्न पुखराज है.

कैसा होगा भाग्यांक 4 और 5 के लिए साल 2025

भाग्यांक 4 के ऊपर राहु का प्रभाव देखने को मिलता है. इनके लिए शुभ रंग की अगर बात करें तो वो है भूरा और गहरा नीला जबकि शुभ रत्न गोमेद रहेगा. वहीं भाग्यांक 5 पर बुध का असर देखने को मिल सकता है. भाग्यांक 5 के लिए शुभ रंग हरा और हल्का भूरा होता है. वहीं, शुभ रत्नों में इस भाग्यांक के जातक को पन्ना पहनना चाहिए.

भाग्यांक 6 और 7 के जातक के लिए ये रंग है शुभ

भाग्यांक 6 पर शुक्र का असर देखने को मिलता है. साल 2025 में इनके लिए शुभ रंग गुलाबी और सफेद होगा. इन्हें साल 2025 में हीरा पहनना चाहिए. साल 2025 में भाग्यांक 7 पर केतु का असर दिखेगा. इनके लिए शुभ रंग की बात करें तो हल्का हरा और हल्का नीला है. वहीं शुभ रत्न में इन्हें लहसुनिया रत्न धारण करना चाहिए.

भाग्यांक 8 और 9 के लिए भाग्यशाली रहेगा ये रत्न

भाग्यांक 8 के ऊपर शनि का प्रभाव नजर आएगा. तो भाग्यांक 8 के लिए शुभ रंग काला और गहरा नीला है तो वहीं शुभ रत्न नीलम धारण करना सही रहेगा. वहीं, भाग्यांक 9 पर मंगल का प्रभाव देखने को मिलेगा. इनके लिए शुभ रंग लाल और मरून रहेगा. वहीं शुभ रत्न मूंगा है जिसे धारण करना चाहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Trending news