Paush Amavasya 2022 Date: साल 2022 की आखिरी अमावस्‍या पौष माह की अमावस्या है, जो कि 23 दिसंबर 2022 को पड़ रही है. पौष माह को सूर्य देव की पूजा करने के अलावा पितरों की आत्‍मा से जुड़े अनुष्‍ठान जैसे-श्राद्ध, तर्पण आदि करने के लिए भी बेहद शुभ माना गया है. ताकि पूर्वजों के आशीर्वाद से जीवन में सुख-समृद्धि आए. परिवार खुशहाल रहे, तरक्‍की मिले, वंश वृद्धि हो. वहीं इस साल पौष अमावस्‍या पर एक ऐसा शुभ संयोग बन रहा है, जिससे यह दिन मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए बेहद खास हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पौष अमावस्‍या पर लक्ष्‍मी पूजा का संयोग 


साल की आखिरी अमावस्या पर मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए एक खास संयोग बन रहा है. इस दिन किए गए उपाय धन और समृद्धि बढ़ाएंगे. दरअसल, पौष अमावस्‍या 23 दिसंबर 2022, शुक्रवार को पड़ रही है. शुक्रवार का दिन मां लक्ष्‍मी को समर्पित है. ऐसे में इस दिन किए गए उपाय दोहरा लाभ दिलाएंगे. आइए जानते हैं अमावस्‍या पर मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के उपाय. 


- पौष महीने की अमावस्‍या के दिन पीपल के पेड़ को तिल और गुड़ अर्पित करें. फिर पीपल को प्रणाम करके उसका एक पत्‍ता तोड़ कर घर ले आएं. शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्‍मी की पूजा करें. साथ ही पीपल के पत्ते पर केसर से 'श्रीं' लिखकर मां लक्ष्मी के चरणों में चढ़ा दें. अगले दिन इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें या धन स्‍थान पर रख दें. मां लक्ष्‍मी की कृपा से धन की आवक बढ़ जाएगी. 


- पौष अमावस्या की रात मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए बेहद खास रहेगी. अमावस्‍या की रात को स्‍नान करें और फिर मध्यरात्रि में अष्ट लक्ष्मी के समक्ष घी का दीपक लगाएं. इसके बाद 'ऐं ह्रीं श्रीं अष्टलक्ष्मीयै ह्रीं सिद्धये मम गृहे आगच्छागच्छ नम: स्वाहा ।।' मंत्र का 108 बार जाप करें. आपके जीवन में कभी पैसों की कमी नहीं होगी. 


- अमावस्या की शाम को घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं, ऐसा करने से मां लक्ष्मी हमेशा आपके घर में वास करेंगी.


- साल की आखिरी अमावस्या पौष अमावस्‍या पर गरीब-जरुरतमंदों को चावल, दूध, गर्म कपड़े का दान जरूर करें. इससे मां लक्ष्‍मी और पूर्वज दोनों ही प्रसन्‍न होकर खूब सुख-समृद्धि देंगे. 


(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें