Advertisement
trendingPhotos927925
photoDetails1hindi

Dream Interpretation: सपने में भगवान के दर्शन के होते हैं खास मायने, जानें किस क्षेत्र में मिलेगी सफलता

God Dream Meaning and Interpretations: गहरी नींद में अक्‍सर सपने आते हैं. कभी सपने में अच्‍छी घटनाएं या चीजें दिखाई देती हैं तो कभी वे डराने वाली साबित होती हैं. हालांकि, वह सपना (Dream) शुभ है या अशुभ, यह बात कम ही लोग जानते हैं. समुद्र शास्‍त्र (Samudra Shastra) में सपनों और उनका विश्‍लेषण विस्‍तार से किया गया है. इसके मुताबिक सपने में भगवान के दर्शन होना बहुत ही शुभ संकेत होता है. आज हम जानते हैं कि सपने में किस देवी-देवता (God-Goddess) के दर्शन होने का भविष्‍य के किस पहलू पर कैसा असर होता है. 

 

सपने में भगवान विष्णु का दिखना

1/8
सपने में भगवान विष्णु का दिखना

सपने में यदि भगवान विष्णु के दर्शन हों, तो यह भाग्योदय का संकेत है. ऐसे सपने का मतलब है कि आपकी जिंदगी से परेशानियां दूर होने वाली है.

सपने में देवी लक्ष्मी का दिखना

2/8
सपने में देवी लक्ष्मी का दिखना

सपने में मां लक्ष्मी के दर्शन होना अपार धन दिला सकता है. ऐसा सपना नौकरी-व्‍यवसाय के अलावा अन्‍य तरीकों से भी पैसे मिलने का संकेत है. 

सपने में हनुमान जी का दिखना

3/8
सपने में हनुमान जी का दिखना

भगवान हनुमान का सपने में आपकी शत्रुओं पर जीत का संकेत है. यदि किसी मामले में विवाद चल रहा हो, मामला कोर्ट में हो तो यह आपकी जीत का इशारा देता है. 

 

सपने में भगवान राम का आना

4/8
सपने में भगवान राम का आना

मर्यादा पुरुषोत्‍तम भगवान राम का सपने में दिखना किसी बड़ी सफलता का इशारा है. खास बात यह है कि ये सफलता जल्‍द ही मिलती है.

सपने में शिवलिंग का दिखना

5/8
सपने में शिवलिंग का दिखना

शिवलिंग का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसा सपना बताता है कि आपके सारे दुख-परेशानियां दूर होने का समय आ गया है. 

सपने में कृष्ण भगवान का दिखना

6/8
सपने में कृष्ण भगवान का दिखना

सपने में भगवान कृष्ण का दिखना प्रेम संबंधों में आगे बढ़ने और उसकी सफलता का संकेत देते हैं. 

सपने में मां दुर्गा का दिखना

7/8
सपने में मां दुर्गा का दिखना

यदि परिवार का कोई सदस्‍य लंबे समय से बीमारी से ग्रसित है तो ऐसे सपने का आना उसके अचानक ठीक होने का संकेत देता है. 

सपने में मां सरस्वती का दिखना

8/8
सपने में मां सरस्वती का दिखना

विद्या की देवी मां सरस्वती का सपने में आना शिक्षा, परीक्षा और इंटरव्‍यू में सफलता का शुभ संकेत है. 

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़