Advertisement
trendingPhotos1054817
photoDetails1hindi

घर में गुलाब लगाना चाहिए या नहीं? जानिए कौन-से पेड़-पौधे लगाना अशुभ

नई दिल्‍ली: घर में पेड़-पौधे लगाने का शौक कई लोगों को होता है. कुछ लोग 2-4 पौधे लगाकर शांत हो जाते हैं तो वहीं कुछ लोग घर में पूरा बगीचा बना लेते हैं. घर में पौधे चाहे कितने भी हों, लेकिन उनका चुनाव बहुत सोच-समझकर करना चाहिए. क्‍योंकि कुछ पौधे घर में लगाने के लिए बहुत अशुभ माने गए हैं. इन पौधों को घर में लगाना मुसीबतों को खुद न्‍योता देना है. 

दूध निकलने वाले पौधे

1/5
दूध निकलने वाले पौधे

घर में गलती से भी ऐसे पौधे नहीं लगाना चाहिए, जिनकी पत्तियों या तनों से दूध निकलता हो. ये पौधे घर में नकारात्‍मकता लाते हैं. इससे घर की शांति भंग हो जाती है. 

कांटेदार पौधे

2/5
कांटेदार पौधे

घर में कांटेदार पौधे लगाना बहुत अशुभ होता है. इससे घर के लोगों के बीच बेवजह झगड़े होते हैं. 

नींबू का पौधा

3/5
नींबू का पौधा

घर में नींबू का पौधा गलती से भी नहीं लगाना चाहिए. ऐसा करना कई मुसीबतों का सबब बन सकता है.

बड़े पेड़

4/5
बड़े पेड़

घर में कभी भी बड़े पेड़ नहीं लगाना चाहिए. घर पर बड़े पेड़ की छाया पड़ना अच्‍छा नहीं होता है. ऐसी स्थिति घर के सदस्‍यों की तरक्‍की रोक देती है और धन हानि का भी कारण बनती है.

काला गुलाब

5/5
काला गुलाब

गुलाब का पौधा घर में लगाना बहुत शुभ होता है. लेकिन काले रंग का गुलाब लगाना घर के सदस्‍यों की मानसिक स्थिति पर नकारात्‍मक असर डालता है. लिहाजा गलती से भी घर में काला गुलाब न लगाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़