वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कछुआ पालना बहुत शुभ होता है. इससे आपके सारे काम आसानी से बनने लगते हैं. घर में कछुए का होना धन-वैभव, ऐश्वर्य को तेजी से बढ़ाता है.
कई घरों में एक्वेरियम होते हैं. मछलियों को घर में रखना सकारात्मकता और सौभाग्य दोनों लाता है. खासतौर पर सुनहरे रंग की मछलियों के साथ एक काले रंग की मछली भी रखें. इससे घर में अपार पैसा आता है और सारे संकट भी टल जाते हैं.
घर की नकारात्मक ऊर्जा को दूर करना हो तो खरगोश पालना बहुत अच्छा आइडिया है. यह नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलता है और बच्चों को बुरी नजर से बचाता है. साथ ही घर में गुडलक लाता है.
कुत्ते की सेवा करना जीवन को कई मुसीबतों से बचाता है. यह कालभैरव का सेवक है और कुत्ते को पालने से कई अशुभ ग्रह भी शुभ फल देने लगते हैं.
घोड़े को गुडलक साइन की सूची में बहुत महत्व दिया गया है लेकिन इसे पालना आसान नहीं है. लिहाजा घर में घोड़े की तस्वीर या स्टेच्यू जरूर रखें यह आपको तेजी से तरक्की की ओर ले जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़