हमारी हाथ की हथेलियों में बहुत सारी रेखाएं हैं. जिन्हें हम ढंग से पढ़ें तो भविष्य का काफी राज जान सकते हैं.
हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) के अनुसार यदि हाथ में अंगूठे का दूसरा भाग लंबाई में बना हो तो ऐसे लोग भी काफी चालाक किस्म के होते हैं. इस तरह के लोग सामाजिक रूप से बहुत अधिक सक्रिय रहते हैं. हालांकि ये लोग मिलनसार प्रवृत्ति के होते हैं.
ऐसे जातक जिनकी मस्तिष्क रेखा छोटी, मोटी या फिर लाल रंग की होती है. जिनकी हथेली भारी और खुरदुरी होती है. साथ ही अंगूठे का आकार सामान्य से कहीं छोटा और मोटा होता है. माना जाता है कि ऐसे लोग आपराधिक प्रवृति के होते हैं. ये अपने साथ दूसरों को भी परेशानी में डालते हैं.
ऐसे जातक जिनकी हथेली बहुत सख्त, पतली या फिर लंबी होती है. कई ऐसे भी होते हैं, जिनकी उंगलियां हथेली की ओर मुड़ी हुई हों. ऐसे जातक अपनी खुशी के लिए किसी को भी तकलीफ देने से पीछे नहीं रहते. कई बार तो वे अपने फायदे के लिए अपनों के साथ भी छल करने से पीछे नहीं हटते.
जिनकी मस्तिष्क रेखा कई टुकड़ों में विभाजित हो या फिर नाखूनों का आकार सामान्य से भी छोटा और गहरे लाल रंग का हो. उसे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग झगड़ालू होते हैं और बात-बात पर विवाद करना उनकी आदत होती है.
जो झगड़ालू किस्म के लोग हों या किसी जन्मजात मानसिक विकृति का शिकार हों. ऐसे लोगों से हमेशा संभलकर रहना चाहिए. उनसे बचने का बेहतर तरीका ये है कि आप उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रखिए और बस काम से काम रखिए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़