Palmistry: हथेली में छिपा है वो खास `राज`, देखकर चलता है पर्सनालिटी का पता

हमारी हाथ की हथेलियों में बहुत सारी रेखाएं हैं. जिन्हें हम ढंग से पढ़ें तो भविष्य का काफी राज जान सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Thu, 15 Jul 2021-3:40 pm,
1/5

ऐसे लोग होते हैं चालाक

हस्तरेखा विज्ञान (Palmistry) के अनुसार यदि हाथ में अंगूठे का दूसरा भाग लंबाई में बना हो तो ऐसे लोग भी काफी चालाक किस्म के होते हैं. इस तरह के लोग सामाजिक रूप से बहुत अधिक सक्रिय रहते हैं. हालांकि ये लोग मिलनसार प्रवृत्ति के होते हैं. 

2/5

भारी हथेली वाले होते हैं हिंसक

ऐसे जातक जिनकी मस्तिष्क रेखा छोटी, मोटी या फिर लाल रंग की होती है. जिनकी हथेली भारी और खुरदुरी होती है. साथ ही अंगूठे का आकार सामान्य से कहीं छोटा और मोटा होता है. माना जाता है कि ऐसे लोग आपराधिक प्रवृति के होते हैं. ये अपने साथ दूसरों को भी परेशानी में डालते हैं. 

3/5

छल कपट से नहीं करते परहेज

ऐसे जातक जिनकी हथेली बहुत सख्त, पतली या फिर लंबी होती है. कई ऐसे भी होते हैं, जिनकी उंगलियां हथेली की ओर मुड़ी हुई हों. ऐसे जातक अपनी खुशी के लिए किसी को भी तकलीफ देने से पीछे नहीं रहते. कई बार तो वे अपने फायदे के लिए अपनों के साथ भी छल करने से पीछे नहीं हटते.

4/5

बात-बात पर करते हैं विवाद

जिनकी मस्तिष्क रेखा कई टुकड़ों में विभाजित हो या फिर नाखूनों का आकार सामान्य से भी छोटा और गहरे लाल रंग का हो. उसे हमेशा सतर्क रहना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसे लोग झगड़ालू होते हैं और बात-बात पर विवाद करना उनकी आदत होती है. 

5/5

ऐसे लोगों से रहें बचकर

जो झगड़ालू किस्म के लोग हों या किसी जन्मजात मानसिक विकृति का शिकार हों. ऐसे लोगों से हमेशा संभलकर रहना चाहिए. उनसे बचने का बेहतर तरीका ये है कि आप उनसे एक निश्चित दूरी बनाकर रखिए और बस काम से काम रखिए. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link