Advertisement
trendingPhotos942665
photoDetails1hindi

Shravan Month 2021: सावन में होती है भगवान शंकर-पार्वती की आराधना, भूलकर भी न करें ये काम

भगवान भोले शंकर (Bhole Shankar) की आराधना का पावन माह माने जाने वाले सावन (Shravan Month 2021) के आगमन में 9 दिन बचे हैं. इस साल 25 जुलाई से श्रावण मास शुरू होने जा रहा है. 

मंदिर में रोजाना करें भोले शंकर की पूजा

1/5
मंदिर में रोजाना करें भोले शंकर की पूजा

सावन (Shravan Month) के पूरे महीने में रोजाना शिवजी (Bhole Shankar) के मंदिर जाकर पूजा करनी चाहिए. व्रत रखने वाले लोगों को महामृत्युंजन मंत्र का रोजाना कम से कम 108 बार जाप करना चाहिए. भगवान शिव की पूजा करते वक्त या फिर जलाभिषेक करते समय ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.

 

सावन के हर सोमवार को रखें व्रत

2/5
सावन के हर सोमवार को रखें व्रत

सावन (Shravan Month) के महीने में हर सोमवार को व्रत रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह वैज्ञानिक दृष्टि से भी लाभदायक है और धार्मिक दृष्टि से भी इसका महत्व है. भगवान शिव (Bhole Shankar) को बेल पत्र अर्पित करने के साथ ही दूध, दही, घी,  शहद और गंगाजल का पंचामृत बनाकर अभिषेक करें.

रूद्राक्ष धारण करने का उपयुक्त समय

3/5
रूद्राक्ष धारण करने का उपयुक्त समय

हिंदू धर्म में रूद्राक्ष धारण करना बहुत ही अच्छा माना जाता है. अगर आप भी इसे पहनने के बारे में सोच रहे हैं तौ इसके लिए सावन (Shravan Month) का महीना सबसे अच्छा होता है. इसके साथ ही प्रत्येक सोमवार को व्रत कथा सुनें. इस कथा को भगवान शिव के पूरे वृतांत के बराबर माना गया है. 

तामसी भोजन को खाने से करें परहेज

4/5
तामसी भोजन को खाने से करें परहेज

सावन (Shravan Month) में अदरक, लहसुन और प्याज खाना सही नहीं माना जाता है. हो सके तो इन्हें खाने से परहेज करें. पुराणों के अनुसार इस पवित्र महीने में मूली और बैंगन को भी खाना अशुद्ध माना जाता है. इसलिए सावन में इन सब्जियों को भी शामिल करने से परहेज करें. सोमवार के व्रत को भूलकर भी बीच में तोड़ें. अगर व्रत न कर सकें तो एक समय फलाहार कर लें.

 

शराब-मांसाहार का न करें सेवन

5/5
शराब-मांसाहार का न करें सेवन

सावन (Shravan Month) के महीने में भूलकर भी शराब और मांसाहार का सेवन न करें. किसी भी प्रकार की हिंसा से भी इन दिनों अपने आपको बचाए रखें. अगर संभव हो तो इस महीने में दाढ़ी भी न बनाएं. सावन के महीने में घर-परिवार में हर प्रकार के झगड़े विवाद से दूर रहें और अपना पूरा ध्यान भोले की भक्ति में लगाएं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़