गरुड़ पुराण के मुताबिक जो इंसान गंदे कपड़े पहनता है, उस से मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. मां लक्ष्मी को साफ-सफाई बेहद पसंद है. इसलिए वो उसी घर में वास करती हैं जहां पर स्वच्छता बनी रहती है.
गुरुड़ पुराण के अनुसार जिन लोगों को धन या पैसे का घमंड हो जाता है उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. जिस कारण लोग धन को व्यर्थ कर दरिद्रता को बुला लेते हैं. ऐसे स्वभाव और चरित्र वाले लोगों के घर में मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
अगर कोई इंसान परिश्रम से पीछे हटता है और दिए गए कार्य को सही ढंग से नहीं करता है, उस से भी मां लक्ष्मी नाराज रहती हैं. गरुड़ पुराण में ऐसे स्वभाव से बचने के लिए कहा गया है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक जो लोग समय को आराम में गुजार देते हैं. ऐसे लोगों से देवता नाराज हो जाते हैं और उनके जीवन में दरिद्रता आ जाती है. साथ ही जो लोग शरीर की सफाई नहीं करते उनके जीवन में कंगाली जैसी स्थिति बनी रहती है.
गरुड़ पुराण के मुताबिक जो लोग सिर्फ दूसरों की कमियां निकालते हैं या दूसरों को भला बुरा कहते हैं, ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. इसके अलावा बेवजह दूसरों पर चीखते-चिल्लाते हैं, उनके जीवन में भी दरिद्रता आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़