Samudra Shastra: चेहरा देखते ही समझ जाएंगे, कैसा है सामने वाला व्यक्ति; पता चल जाएंगी उसकी आदतें
ज्योतिष विज्ञान में समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) का बहुत महत्व है. इसमें जीवनसाथी के साथ संबंधों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है.
नई दिल्ली: ज्योतिष विज्ञान में समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) का बहुत महत्व है. इस शास्त्र में कई ऐसी अहम जानकारियां दी गई हैं. जिनके जरिए आप अपने साथ ही दूसरे लोगों का भविष्य भी जान सकते हैं.
समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) के अनुसार, हर व्यक्ति के शरीर और अंगों की बनावट अलग-अलग होती है. अंगों की उन बनावट में इंसान का स्वभाव छिपा होता है. आप किसी व्यक्ति के चेहरे (Face) का आकार देखर उसके बारे में कई अहम बातें मालूम कर सकते हैं. आइये आज हम आपको चेहरे के आकार और उनके जरिए पता की जाने वाली बातों के बारे में बताते हैं.
चौकोर दिखने वाला चेहरा
जिन लोगों का चेहरा (Face) चौकोर दिखाई देता है, वे काफी बुद्धिमान होते हैं. वे अपनी बौद्धिक क्षमता से बड़ी-बड़ी परेशानियों को दूर करने का रास्ता आसानी से खोज लेते हैं. अतार्किक बात या कुतर्क करने पर ये लोग जल्दी क्रोधित भी हो जाते हैं. ऐसे लोग अपनी नेतृत्व क्षमता की वजह से दूसरे लोगों से अपनी इच्छा के अनुसार काम करवा लेते हैं.
लंबे आकार वाला फेस
जिन लोगों का चेहरा (Face) लंबा और पतला होता है, वे शारीरिक रूप से मजबूत होते हैं. ऐसे लोगों के वैवाहिक जीवन में कभी-कभी अहंकार आ जाता है. इसकी वजह से उनके रिश्तों में तनाव बढ़ जाता है. हालांकि ये लोग हमेशा व्यवस्थित ढंग से रहना पसंद करते हैं.
गोलाकार चेहरे वाले लोग
जिन लोगों के चेहरे (Face) का आकार गोलाकार होता है. वे काफी संवेदनशील होते हैं. ऐसे लोग खुद को बहुत अच्छा जीवन साथी बनाए रखते हैं. ये लोग दूसरों की देखभाल में कोई भी कमी नहीं होने देते. इन लोगों का प्रेम प्रसंग स्थिर और सुखद रहता है.
त्रिकोण आकार वाले चेहरे
यदि किसी व्यक्ति का चेहरा (Face) त्रिकोण के समान दिखाई देता है तो ऐसे लोग शारीरिक रूप से दुबले-पतले हो सकते हैं. ऐसे लोग हर काम को अपने अलग अंदाज से करना पसंद करते हैं. कभी-कभी इन लोगों को छोटी-छोटी गलतियों पर ज्यादा गुस्सा आ सकता है. इनके कार्य करने की शैली काफी रचनात्मक होती है.
ये भी पढ़ें- Garuda Purana: मिल जाए ऐसा जीवनसाथी तो जिंदगी बन जाती है नरक, गरुण पुराण में है इस बात का जिक्र
अंडाकार चेहरे वाले लोग
अंडाकार चेहरे (Face)वाले लोग आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होते हैं. अगर किसी महिला का चेहरा अंडाकार होता है तो उसकी कला के क्षेत्र में बहुत रूचि होती है. ऐसे लोग संतुलित स्वभाव होते हैं. चाहे किसी भी तरह के हालात हों, ये लोग खुद पर कंट्रोल बनाए रखते हैं.
(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)
LIVE TV