सपने में दिखे शंख तो समझिए नैया लगने वाली है पार, जानिए क्या हैं इसके मायने
Advertisement
trendingNow1920386

सपने में दिखे शंख तो समझिए नैया लगने वाली है पार, जानिए क्या हैं इसके मायने

सपने में शंख दिखना बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिषों के अनुसार, एक अक्सर तभी होता है जब गड़ा खजाना मिलने वाला हो. रावण और वाराह संहिता में भी इसका जिक्र किया गया है. आइए जानते हैं पूरी बात. 

सपने में दिखे शंख तो समझिए नैया लगने वाली है पार, जानिए क्या हैं इसके मायने

नई दिल्ली: रात में सोते समय आने वाले सपने (Dreams) अक्सर हमें भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत दे जाते हैं. फिर चाहे सपना शुभ हो या अशुभ, सोते समय दिखने वाली हर एक चीज का अपना महत्व होता है, जिसका उल्लेख स्वप्न शास्त्र में भी किया गया है. ऐसे में अगर आपको सपने में शंख नजर आता है तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. ज्योतिषियों की मानें तो ऐसा संयोग तभी होता है जब कोई गड़ा खजाना मिलने वाला हो.

कौन बतायेगा गड़े धन का पता?

खजाना मिलने की कल्पनाओं को हकीकत के पंख लगाने में रावण और वाराह संहिता की बहुत बड़ी भूमिका रही है. रावण और वाराह संहिता के अनुसार, अगर आपके भाग्य में गड़ा धन मिलना लिखा है तो आपको सपना आएगा. इस सपने में जिस स्थान पर धन गड़ा हुआ है वहां सफेद नाग दिखाई देगा. ऐसी संभावना होती है कि आपके पितरों ने सफेद नाग के रुप में दर्शन देकर उस जगह का पता बताया है, जहां उन्होने आपके लिए धन गाड़ कर रखा होगा. ये सफेद नाग रुपी पितर उस खजाने की रक्षा करते रहते हैं.

इसके अलावा अगर आपको सपने में कमल का फूल दिखे या आप कमल के पत्ते पर स्वयं को भोजन करते देखें तो ये भी इस बात का संकेत है कि आपको भविष्य में कहीं से गड़ा धन मिल सकता है. सपने में अगर आपको पुराना मंदिर, आभूषण से भरा बॉक्स, शंख और कलश जैसी चीजें दिखें तब भी समझें कि आपके भाग्य में अचानक कहीं से पैतृक संपत्ति मिलने के योग हैं.

ये भी पढ़ें:- सस्ते में मिलेगा तैयार घर और फ्लैट, PNB बेच रहा 12865 मकान और एग्रीकल्चर लैंड

तंत्र शास्त्र में गड़ा धन मिलने के संकेत

जिस प्रकार कलियुग में मशीनों से तमाम तरह के काम होते हैं पहले तंत्र शास्त्र से कई तरह के रहस्य से पर्दा उठाया जाता था. तंत्र शास्त्र में गड़ा धन होने के संकेत कुछ इस तरह दिए गए हैं- 
1. जिस जमीन में कई पेड़ हों और एक ही पेड़ पर ज्यादा पक्षी बैठते हों, वहां गड़ा धन होने की संभावना है.
2. जहां बारिश होने पर पानी वाली जगह पर घास न उगती हो, लेकिन गर्मी के मौसम में धूप में भी घास उगती हो, वहां जमीन के अंदर संपत्ति की संभावना है.
3. जहां सांप, नेवले या गिरगट निकलते हों या उनके बिल हों वहां भी गड़ा धन होने की आशंका है.
4. जहां पौधे प्राकृतिक कद से ऊंचे हों वहां भी गड़ी संपत्ति मिलने की संभावना रहती है.

ये भी पढ़ें:- खुशखबरी! Battlegrounds Mobile इसी हफ्ते होगा लॉन्च, सिर्फ यही लोग कर पाएंगे यूज

कैसे पहचानें गड़े धन वाला स्थान?

सपनों या दूसरे चिन्हों के आधार पर आपको गड़े धन वाले स्थान का पता तो चल जायेगा. लेकिन आप ऐसे ही किसी स्थान की खुदाई नहीं कर सकते. इसके लिए आपको पहले पता करना होगा कि क्या वाकई जहां आप गड़े धन की संभावना देख रहे हैं, वहां गड़ा धन है भी या नहीं? इसके लिए आपको धन का अंदेशा होने वाले स्थान पर 40 दिन तक शु्द्ध घी का दीप एक लौंग के साथ जलाना चाहिए. 40 दिन के अंदर ही आपको सपने में इस बात के संकेत मिल जायेंगे कि आपको उस स्थान की खुदाई करनी है या नहीं? 

दूसरा तरीका ये है कि आप धन होने की संभावना वाली जगह पर एक लकड़ी की चौकी रखें. उस पर पान या पीपल का पत्ता रख कर उस पर एक सुपारी रखें. फिर हल्दी, कुंकुम, अक्षत और सुपारी रख कर घी का दीप जलाएं. ऐसा 40 दिन तक करें. बाद में सारे पत्ते और सुपारी को विसर्जित करते हुए ये प्रार्थना करें कि कोई अज्ञात शक्ति आपको गड़े धन का संकेत दे. अगर उस स्थान पर धन होगा तो आपको सपने में या फिर किसी दूसरी तरह से संकेत मिल जाएगा.

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं. Zee News इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

LIVE TV

Trending news