नई दिल्ली: सितंबर का दूसरा सप्ताह शुरू हो चुका है और इसी के साथ नई योजनाएं बनाने का समय भी आ गया है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) हमें इतनी छूट देता है कि अपनी राशि के हिसाब से हम अपने आने वाले दिनों को कुछ हद तक समझ सकें. अगर आप भी जानना चाह रहे हैं कि आपका यह हफ्ता कैसा बीतेगा तो ज्योतिषाचार्य अरुण कुमार व्यास का यह ज्योतिष कार्ड आपके काम आ सकता है. अपने पिछले हफ्ते की समीक्षा कर नए हफ्ते के खुशनुमा स्वागत की तैयारी कर लीजिए. अपनी राशि (Zodiac) के हिसाब से जानिए 7 सितंबर 2020 से लेकर 13 सितंबर 2020 तक का अपना राशिफल.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष (Aries)- इस राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ बेहतर रहने वाला है. अपने प्रयासों पर भरोसा रखिए. फैमिली प्लानिंग की तैयारी कर रहे लोगों के लिए यह हफ्ता बहुत अच्छा साबित हो सकता है. किसी भी तरह की गलतफहमी आपके रिश्ते के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है. फिलहाल वाद-विवाद में न उलझें.
शुभ रंग - सफेद और नीला


वृषभ (Taurus)- स्वास्थ्य और व्यावसायिक दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा बीतेगा. कामकाजी लोगों को नए अवसर मिल सकते हैं. नए रिश्ते या शादी की योजना बना रहे लोगों को खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. ऑफिस के किसी काम के लिए कहीं दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. 
शुभ रंग - बैंगनी और हरा


मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों को अभी अपनी योजनाओं पर विराम लगाना होगा. अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए और उसके फल को फिलहाल वक्त पर छोड़ दीजिए. उसके बारे में ज्यादा सोचने से कुछ हासिल नहीं होगा. रिश्तों में सुधार होगा, लेकिन पुराने मसलों पर विवाद करने से बचें. इस हफ्ते काले कपड़े न पहनें. 
शुभ रंग - सफेद और नीला


कर्क (Cancer)- इस हफ्ते किसी दूर क्षेत्र की यात्रा पर न जाएं. अपने करीबियों का ख्याल रखें. वक्त को बेहतर तरीके से बदलने में कुछ समय लग सकता है लेकिन परेशान न हों. आप सफल जरूर होंगे. कुछ पुराने मुद्दे फिर से उठ सकते हैं. फिलहाल कोई नया कदम उठाने के बजाय पुराने पर ही ध्यान केंद्रित करें. 
शुभ रंग - बैंगनी और नीला


सिंह (Leo)- इस हफ्ते आपके मूड में छोटे-बड़े, कई तरह के बदलाव होते रहेंगे. कोई नया रिश्ता बन सकता है या पुराना ही पहले से बेहतर हो सकता है. आप अपना घर बदल सकते हैं. किसी भी तरह के वाद-विवाद से बचें. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात या बातचीत हो सकती है. 
शुभ रंग - सफेद और नीला


कन्या (Virgo)- अपने आत्मविश्वास को बढ़ावा देने का सही समय है. बात निजी रिश्तों की हो या व्यावसायिक मुद्दों की, आपकी सोच में स्पष्टता आएगी. दूसरों के सामने अपना पक्ष रखें. परिवार में कोई सुखद समाचार मिल सकता है. अगर किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो वह सफल होगी. पुराने मित्रों से दायरा बढ़ेगा. 
शुभ रंग - नीला और नारंगी


तुला (Libra)- धैर्य रखें और वाद-विवाद से बचें. नई योजनाओं को फिलहाल स्थगित करें और किसी भी प्रकार का वादा करने से पहले तीन बार सोचें. सतर्क रहें और अपना आपा न खोएं. आप अपनी किसी गलती को फिर से दोहरा सकते हैं, जो आपके लिए नुकसानदायक साबित होगा.
शुभ रंग - लाल और सफेद


वृश्चिक (Scorpio)- कहीं आस-पास (कम दूरी की) यात्रा पर जा सकते हैं. पुराने मुद्दों का समाधान होगा. आपके किसी करीबी को सेहत संबंधी समस्या हो सकती है, उनका ख्याल रखें. चीजें फिलहाल स्थिर रहेंगी. बहुत ज्यादा न सोचें और भावुक होकर निर्णय न लें. घर में मेहमान आ सकते हैं. 
शुभ रंग - बैंगनी और सफेद


धनु (Sagittarius)- दूर क्षेत्र की यात्रा पर न जाएं. अपने रिश्तों का ख्याल रखें. आपको किसी की बेहद याद आ सकती है. अगर बेहद जरूरी न हो तो अपनी यात्रा की योजना को टाल दें, उसका परिणाम बहुत सुखद नहीं रहेगा. वाद-विवाद से बचें और कार्यालय में ज्यादा किसी से बात न करें. 
शुभ रंग - सफेद और नीला


मकर (Capricorn)- कुछ समझौतों के बाद पुराने मसले शांति से सुलझ जाएंगे. परिवार में कोई सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है. नई नौकरी या व्यावसायिक अवसर की संभावना बन रही है. घर या दफ्तर की लोकेशन बदल सकती है. 
शुभ रंग - नीला और लाल


कुंभ (Aquarius)- यह सप्ताह स्थिर रहेगा. स्वास्थ्य और रिश्तों की दृष्टि से यह सप्ताह बेहतरीन साबित होगा. पुरानी गलतफहमियां सुलझ जाएंगी. ज्यादा न सोचें. 
शुभ रंग - गुलाबी और नीला


मीन (Pisces)- यह हफ्ता आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा. कई चीजों में समय लग सकता है. फिलहाल सब्र से काम लेना होगा. ध्यान रखें कि आप किसी पुरानी गलती को न दोहराएं. 
शुभ रंग - सफेद और हरा


धर्म, वास्तु व सितारों से जुड़े अन्य लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें