Trending Photos
Shani's auspicious effect on life: शनि की बुरी नजर जीवन को तबाह कर देती है, यह बात सभी जानते हैं लेकिन यह बात कम लोग जानते हैं कि शनि शुभ फल भी देते हैं. यदि कुंडली में शनि शुभ स्थिति में हों तो वे व्यक्ति का जीवन खुशियों से भर देते हैं. शनि की कृपा रंक को राजा बना देती है. साथ ही ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं. यदि व्यक्ति के कर्म अच्छे हैं तो कुंडली में शनि की अशुभ स्थिति होने के बाद भी जातक को इतनी दिक्कत नहीं होती है. जबकि जातक के कर्म यदि बुरे हों तो शनि की शुभ स्थिति भी पूरा फल नहीं देती है.
यदि कुंडली में शनि की स्थिति शुभ हो और जातक के कर्म भी अच्छे हों तो जातक को अपने जीवन में ढेरों सौगातें मिलती हैं. आइए जानते हैं कि शुभ शनि जीवन में क्या-क्या देते हैं.
तरक्की: कुंडली में शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को जीवन में खूब तरक्की देती है. जातक जिस भी क्षेत्र में जाता है उसे तेजी से सफलता मिलती है.
भवन सुख: शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को शानदार घर में रहने का मौका देती है.
सम्मान: शनि की शुभ स्थिति व्यक्ति को खूब मान-सम्मान भी दिलाती है. शनि के प्रभाव के चलते व्यक्ति ईमानदार और कर्मठ होता है और अन्याय के खिलाफ उठाने वाला बनाता है. उसकी यह खूबियां उसे खूब सम्मान दिलाती हैं.
यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2022: सावधान हो जाएं इन 5 राशियों वाले लोग, भारी पड़ेगा सूर्य ग्रहण!
शनि कर्मों के अनुसार फल देते हैं इसलिए व्यक्ति को ऐसे कर्म करने चाहिए जो शनि देव को पसंद हों. जैसे गरीबों, असहायों की मदद करना, हर काम में ईमानदारी बरतना, नशे से दूर रहना. इसके अलावा शनि देव को प्रसन्न करने के कुछ तरीके भी हैं. जैसे- शनि देव की कृपा पाने के लिए हनुमान जी की पूजा-आराधना करें. शनिवार को पीपल के पेड़ को जल चढ़ाएं. शनि देव को तेल अर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)